कांग्रेस की सूची तैयार, केवल हायर अथारिटी की मुहर का इंतजार

बुधवार को कांग्रेस और भाजपा की चंडीगढ़ में टिकटों के आबंटन को लेकर मीटिग हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 07:30 AM (IST)
कांग्रेस की सूची तैयार, केवल हायर अथारिटी की मुहर का इंतजार
कांग्रेस की सूची तैयार, केवल हायर अथारिटी की मुहर का इंतजार

जागरण संवाददाता, पठानकोट : बुधवार को कांग्रेस और भाजपा की चंडीगढ़ में टिकटों के आबंटन को लेकर मीटिग हुई। लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम एलान नही किया। आप ने भी अपनी तीसरी सूची तैयार कर ली है। जबकि, अकाली दल ने अभी तक अपनी कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की। कांग्रेस ने वीरवार की दोपहर बाद अपने उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी करने की बात कही है। भाजपा जिला अध्यक्ष अभी इस पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। आम आदमी पार्टी के नेता लाल चंद कटारुचक्क ने कहा कि पठानकोट की तीसरी सूची तैयार हो चुकी है। रात्रि अथवा वीरवार की सुबह शेष रहते उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए जाएंगे। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव बैंस ने कहा कि पठानकोट ने कहा कि पठानकोट की 50 में से 42 तथा सुजानपुर की 15 में से 13 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की सहमति बन चुकी है। वीरवार को हाईकमान के नेतृत्व में दोबारा मीटिग होगी जिसमें पठानकोट व सुजानपुर के उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर दिया जाएगा।

सभी सीटों पर बसपा उतारेगी अपने उम्मीदवार

जागरण संवाददाता, पठानकोट : बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रधान धर्म पाल भगत के नेतृत्व में बुधवार को बैठक हुई। इमसें जोन इंचार्ज हंस राज सिहोड़ा मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे। इस दौरान निकाय चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया। फैसला लिया गया कि पार्टी पठानकोट नगर निगम की सभी 50 और सुजानपुर की 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। जिला प्रधान धर्म पाल भगत व जोन इंचार्ज हंस राज सिहोड़ा ने कहा कि दबे कुचले वर्ग का कांग्रेस और भाजपा ने केवल वोट बैंक के लिए ही प्रयोग किया है। लेकिन अब वह चुप बैठने वाले नहीं हैं। अपने हकों के लिए समाज लगातार आगे बढ़ रहा है। पठानकोट नगर निगम की सभी 50 सीटों पर पार्टी दो-तीन दिन में अपने उम्मीवारों का एलान कर देगी। इसी के साथ बसपा सुजानपुर की भी सभी पंद्रह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इस मौके पर जिला महासचिव मास्टर दर्शन लाल, संसार चंद, शंकर प्रीतम चंद, शिकायत निवारण कमेटी सदस्य चैन सिंह, राज कुमार, राज कुमार, प्रेम दास, तुलसी राम, सुरेश कुमार, पूर्व प्रधान करनैल चंद,राज कुमार व मौजू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी