जरूरतमंद परिवारों को स्मार्ट राशन कार्ड बांटे

आटा दाल स्कीम के तहत नीले कार्ड रिव्यू करके लोगों को स्मार्ट कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 03:48 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 10:56 PM (IST)
जरूरतमंद परिवारों को स्मार्ट राशन कार्ड बांटे
जरूरतमंद परिवारों को स्मार्ट राशन कार्ड बांटे

जागरण संवाददाता, पठानकोट : आटा दाल स्कीम के तहत नीले कार्ड रिव्यू करके लोगों को स्मार्ट कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में वार्ड 11-12-13 ट्रस्ट कालोनी, मोहल्ला सिंह पुरा, लमीनी में कांग्रेस के नेता राज कुमार की अध्यक्षता में करवाए गए कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष विज ने स्मार्ट कार्ड वितरित किए। राज कुमार ने बताया की तीन वार्डों में पांच राशन वितरण डिपो के अंतर्गत एक हजार से ज्यादा लोगों के नए कार्ड बनाए गए थे। पंजाब सरकार जरूरतमंद लोगों को दो रुपये किलो गेहूं और समय-समय पर स्कीम के तहत दाल, काले चने इत्यादि वितरित कर रही है। लाकडाउन में पंजाब सरकार लोगों को आटा, तेल, चीनी, दाल इत्यादि की किटें भी वितरित की गई थी। आशीष विज ने कहा कि पूर्व की सरकार के दौरान कई ऐसे जरूरतमंद लोग थे, जिनके कार्ड बनने चाहिए थे, लेकिन उनके कार्ड नहीं बने। कई ऐसे लोग हैं जो इस सुविधा के तहत नहीं आते, परंतु वह इसका लाभ उठा रहे हैं। कैप्टन सरकार ने पूरे पंजाब में फिर से सर्वे करवाकर केवल उन लोगों को हो इसमें रखा है जो वास्तव में इसके हकदार है। प्रदेश में कैप्टन सरकार ने विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी है। प्रत्येक वर्ग उनके काम की सराहना कर रहा है। आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस विरोधी दलों को धूल चटाएगी और नगर निगमों पर अपनी जीत का परचम फहराएगी। इस मौके पर युवा कांग्रेसी नेता अनूप मिन्हास, कप्तान सिंह, जोगिदर पहलवान, सोनी, शिवा, संगीता, श्यामा इत्यादि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी