सांझी एक्शन कमेटी ने कर्मचारियों की रिस्ट्रक्चरिंग पर की चर्चा

रणजीत सागर बांध परियोजना पर कार्यरत विभिन्न कर्मचारी संगठनों पर आधारित बनी सांझी एक्शन कमेटी की एक विशेष बैठक स्थानीय स्टाफ क्लब में कमेटी के कन्वीनर एवं पंजाब ड्राफ्ट्समैन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष चरण कमल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 04:11 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 04:11 PM (IST)
सांझी एक्शन कमेटी ने कर्मचारियों की रिस्ट्रक्चरिंग पर की चर्चा
सांझी एक्शन कमेटी ने कर्मचारियों की रिस्ट्रक्चरिंग पर की चर्चा

संवाद सहयोगी, पठानकोट: रणजीत सागर बांध परियोजना पर कार्यरत विभिन्न कर्मचारी संगठनों पर आधारित बनी सांझी एक्शन कमेटी की एक विशेष बैठक स्थानीय स्टाफ क्लब में कमेटी के कन्वीनर एवं पंजाब ड्राफ्ट्समैन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष चरण कमल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। कोरोना काल में शहीद हुए बांध कर्मचारियों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में सरकार द्वारा कर्मचारियों की रिस्ट्रक्चरिग के संबंध में जारी पत्र के बारे में चर्चा की गई। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार एवं बांध प्रशासन रिस्ट्रक्चरिग के नाम पर फील्ड कर्मचारियों की छंटनी करना चाहती है। इस समय आरएसडी एवं शाहपुरकंडी बैराज पर काम कर रहे मौजूदा सभी कर्मचारियों कि एसएनई तो सरकार द्वारा 28 फरवरी 2022 तक भेज दी गई है। मगर साथ ही पत्र जारी कर परियोजना पर कार्यरत 817 कर्मचारियों को सरप्लस भी दिखाया गया है। जिसके चलते कर्मचारियों में पंजाब सरकार एवं बांध प्रशासन के खिलाफ भारी रोष पाया जा रहा है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि इस समय परियोजना पर पहले ही दर्जा चार, इलेक्ट्रिशियन, फायरमैन, ड्राइवर, मेशन, कारपेंटर सहित कई कैटिगरी के कर्मचारियों की कमी चल रही है। मगर सरकार इसके बावजूद बांध परियोजना से 817 कर्मचारियों को सरप्लस दिखा रही है। परियोजना से किसी भी कर्मचारी को सरप्लस नहीं होने दिया जाएगा। इस संबंध में 28 जून को बांध परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठक कर अगली रणनीति तय की जाएगी।

इस मौके कर्मचारी नेता कामरेड नत्था सिंह, जसवंत सिंह संधू, सलविदर सिंह लादूपुर, निशान सिंह भिडर, ओपी वर्मा, ठाकुर रणधीर सिंह, सरदार रविदर सिंह जग्गा, रोशन लाल भगत, मास्टर लखविदर सिंह, इंटक नेता ज्ञानचंद लूंबा, विजय शर्मा, सुखदयाल शर्मा, कामरेड नरोत्तम सिंह, सरदार गुरनाम सिंह मटोर, जनक राज, विजय कुमार, रजिदर सिंह सहित कई कर्मचारी नेता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी