जिलाधीश ने किया सरना में नेचर पार्क का उद्घाटन

पठानकोट अमृतसर नेशनल हाईवे पर स्थित अड्डा सरना में नेचर पार्क का उद्घाटन जिलाधीश संयम अग्रवाल ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:28 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:28 PM (IST)
जिलाधीश ने किया सरना में नेचर पार्क का उद्घाटन
जिलाधीश ने किया सरना में नेचर पार्क का उद्घाटन

संवाद सहयोगी, सरना : पठानकोट अमृतसर नेशनल हाईवे पर स्थित अड्डा सरना में नेचर पार्क का उद्घाटन जिलाधीश संयम अग्रवाल ने किया। उनक साथ सेशन जज कमलजीत सिंह बाजवा व जिला वन विभाग अधिकारी संजीव तिवारी भी पहुंचे। संयम अग्रवाल ने कहा कि इस पार्क में बच्चों के लिए झूले, महिलाएं और नौजवानों के लिए सैर करने के लिए पगडंडी बनाई गई है, ताकि लोग जहां पर सुबह शाम सरकर प्रकृति का आनंद मान सके। संजीव तिवारी ने कहा कि करीब 15 लाख रुपये की लागत से तैयार किए नेचर पार्क का लोगों को समर्पित कर दिया गया है। पार्कों का सुंदरीकरण व देखरेख का जिम्मा जनता का बनता है क्योंकि इसकी देखरेख अच्छी तरीके से होगी तो यह प्रोजेक्ट आने वाले समय में और विकसित होगा। इस मौके पर डीएसपी देहाती आदित्य कुमार, रेंज ऑफिसर मदनलाल, प्रोजेक्ट इंचार्ज अजीत सैनी, थाना प्रभारी बलविदर कुमार, पार्षद सोहनलाल, समाज सेवक हरीश गोरखा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी