क्लब ने विद्यार्थियों को स्टेशनरी व अन्य सामान दिया

प्रोजेक्ट का आयोजन चार्टर्ड प्रेसिडेंट सुरेश महाजन की अध्यक्षता में किया गया। विशेष रूप से डिप्टी डीईओ राजेश्वर सलारिया उपस्थित हुए। वहीं प्रदीप महाजन ने बच्चों को टाट दरियां बिस्किट और लैसिक थर्मामीटर दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 04:02 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 04:02 PM (IST)
क्लब ने विद्यार्थियों को स्टेशनरी व अन्य सामान दिया
क्लब ने विद्यार्थियों को स्टेशनरी व अन्य सामान दिया

संवाद सहयोगी, सुजानपुर: लायंस क्लब सुजानपुर मेन की तरफ से सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल गंदला लाहड़ी में बच्चों को कापी, पेंसिल, रबड़ आदि भेंट की गई। प्रोजेक्ट का आयोजन चार्टर्ड प्रेसिडेंट सुरेश महाजन की अध्यक्षता में किया गया। विशेष रूप से डिप्टी डीईओ राजेश्वर सलारिया उपस्थित हुए। वहीं प्रदीप महाजन ने बच्चों को टाट, दरियां, बिस्किट और लैसिक थर्मामीटर दिए गए। क्लब ने दोनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचिव राजेश सहगल, कैशियर सुरेंद्र शर्मा, पीआरओ विनोद धीमान, प्रथम अध्यक्ष सुनील महाजन, द्वितीय अध्यक्ष अमित भूरी, संयुक्त सचिव कर्णेश महाजन, विकास महाजन, भारत भूषण महाजन, नरिदर शर्मा, पुरुषोत्तम महाजन, केजी गुप्ता, तिलक राज गुप्ता, राघव महाजन, विकास गुप्ता, प्रदीप कुमार, रमेश महाजन, तोषित महाजन, सुरेंद्र वर्मा, बलविदर वर्मा, अजय महाजन, विपन महाजन, सुनील कुमार, गुलशन महाजन, महाजन, अमन वंदर महाजन, पवन शर्मा, राकेश कुमार, रंजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी