पठानकोट में दो दिवसीय स्वच्छता अभियान कल से

जिले के केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा 28 व 29 अक्टूबर को स्वच्छता राष्ट्रीय एकता दिवस व कोविड टीकाकरण थीम पर दो दिवसीय जागरूकता मुहिम का आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:06 PM (IST)
पठानकोट में दो दिवसीय स्वच्छता अभियान कल से
पठानकोट में दो दिवसीय स्वच्छता अभियान कल से

जागरण संवाददाता, पठानकोट : जिले के केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा 28 व 29 अक्टूबर को स्वच्छता, राष्ट्रीय एकता दिवस व कोविड टीकाकरण थीम पर दो दिवसीय जागरूकता मुहिम का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों के तहत जिलाधीश संयम अग्रवाल ने एक बैठक का आयोजन किया। इस दौरान एसडीएम निधि कुमुद ने बताया कि इस अभियान का लक्ष्य लोगों में सफाई, राष्ट्रीय एकता व कोरोना संबंधी जागरूकता लाना है। इसके तहत 28 अक्टूबर को एवलन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लेखन व पेंटिग प्रतियोगिता होगी। जिसका विषय राष्ट्रीय एकता दिवस व स्वच्छ भारत होगा। इसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें लोगों द्वारा अपने आसपास सफाई रखने की शपथ ली जाएगी। इस दौरान फील्ड आउटरीच ब्यूरो अमृतसर के मुखी गुरमीत सिंह ने बताया कि 28 अक्टूबर को ब्यूरो व जिला प्रशासन के सहयोग से एनएसएस व एनसीसी के साथ अन्य संस्थाएं मिलकर सफाई मुहिम का आगाज करेंगी। वहीं विजेता बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा। 29 अक्टूबर को पठानकोट के गुरु नानक देव कालेज में कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर डीईओ सेकेंडरी जसवंत सिंह, एनएसएम के मुखी सिद्धार्थ चंद, निगम अधिकारी इंद्रजीत सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी