शहरवासियों को मिलेगा स्वच्छ पानी, सीवरेज जाम की समस्या भी हल होगी

शहर के जिन क्षेत्रों में सीवरेज की सुविधा नहीं है वहां बहुत जल्द लोगों को सुविधा मिल जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:40 PM (IST)
शहरवासियों को मिलेगा स्वच्छ पानी, सीवरेज जाम की समस्या भी हल होगी
शहरवासियों को मिलेगा स्वच्छ पानी, सीवरेज जाम की समस्या भी हल होगी

जागरण संवाददाता, पठानकोट : शहर के जिन क्षेत्रों में सीवरेज की सुविधा नहीं है वहां बहुत जल्द लोगों को सुविधा मिल जाएगी। यह बात स्थानीय विधायक अमित विज ने ग्रीन फील्ड में नई डाली जाने वाली सीवरेज लाइन के कार्य का शिलान्यास करने के बाद कही। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता आशीष विज, पूर्व पार्षद गौरव बडैहरा, पूर्व पार्षद रमेश कुक, एसडीओ दिवितेश विरदी, पूर्व पार्षद अजय कुमार व ठेकेदार अनिल बांसल आदि मौजूद थे।

इससे पूर्व शिमला पहाड़ी स्थित अपने कार्यालय में रेलवे व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि चक्की-क्वारी रेलवे ट्रैक को ऊंचा करने के बाद इलेक्ट्रिक पोल नहीं लगाए जाएंगे। ट्रैक को ऊंचा करने के बाद सरकार द्वारा ट्रैक के पास टाइलें लगाकर रास्ते को समतल किया जाएगा। दिसंबर महीने तक फंड रिलीज होने के बाद पीडब्ल्यूडी बीएंडआर की देखरेख में काम शुरू हो जाएगा। विधायक ने कहा कि चक्की-क्वारी ट्रैक से सेना का गोला-बारूद आता है जो रिहायशी एरिया से निकलता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सेना से उक्त गोला बारूद के गोदाम को शहर के बाहर शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए दो साइटें भी देखी हैं। विधायक विज ने कहा कि पठानकोट नगर निगम के अधीन आते क्षेत्र में अमृत योजना के तहत वाटर सप्लाई व सीवरेज की नई लाइन बिछाने का काम चल रहा है। जिसके तहत शुरू हुए काम से ग्रीन फील्ड, अंदरून बाजार, सुंदरनगर, पूर्ण नगर, ग्रीन एवेन्यू व खानपुर एरिया में नई सीवरेज लाइन डाली जाएगी। उन्होंने कहा कि नई सीवरेज लाइन डालने के बाद नए जुड़े एरिया के लोगों को सीवरेज की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा जिस एरिया में गंदे पानी अथवा पानी की समस्या है वहां पर समस्या का हल करवा लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी।

chat bot
आपका साथी