मांगों को लेकर चीफ इंजीनियर कार्यालय का किया घेराव

बैराज औसती संघर्ष कमेटी सदस्यों ने शाहपुरकंडी में चीफ इंजीनियर कार्यालय के बाहर विशाल रोष प्रदर्शन किया। वहीं कार्यालय का घेराव करके प्रभावित परिवारों को रोजगार देने की मांग उठाई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 04:53 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 04:53 PM (IST)
मांगों को लेकर चीफ इंजीनियर कार्यालय का किया घेराव
मांगों को लेकर चीफ इंजीनियर कार्यालय का किया घेराव

संवाद सहयोगी, जुगियाल : बैराज औसती संघर्ष कमेटी सदस्यों ने शाहपुरकंडी में चीफ इंजीनियर कार्यालय के बाहर विशाल रोष प्रदर्शन किया। वहीं कार्यालय का घेराव करके प्रभावित परिवारों को रोजगार देने की मांग उठाई।

इस दौरान अध्यक्ष दयाल सिंह, कुलविद्र सिंह, शरम सिंह, टेहल सिंह, कर्णदीप सिंह, शिगारा सिंह, महिद्र सिंह, ओमकार सिंह, गुरविद्र सिंह ने कहा कि वह पिछले 25 वर्षो से रोजगार की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे है। परंतु बैराज बांध प्रशासन उनको आए दिन टाल रहा है। बैराज बांध प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से 43 ऐसे लोगों को रोजगार दे दिया गया है जिनकी जांच होने पर उनके दस्तावेज गलत पाए गए है,परंतु न तो सरकार तथा न ही बैराज बांध प्रशासन उक्त गलत ढंग से लगे हुए लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। यदि नौ अक्तूबर तक उनके उचित प्रभावित परिवारों को रोजगार देने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई तो वह दस अक्तूबर से चल रहे निर्माण कार्यों को रूकवाने व बडा कदम उठाने के लिए विवश हो जाएगें।

chat bot
आपका साथी