डेंगू की रोकथाम के लिए करवाया गया स्प्रे

उन्होंने कहा कि डेंगू मच्छर से बचाव के लिए यह जरूरी है कि हम अपने आसपास से पानी इकट्ठा ना होने दें। अपनी टंकियों पर ढक्कन लगाकर रखें।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 06:13 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 06:13 PM (IST)
डेंगू की रोकथाम के लिए करवाया गया स्प्रे
डेंगू की रोकथाम के लिए करवाया गया स्प्रे

संवाद सहयोगी, सुजानपुर: नगर कौंसिल सुजानपुर की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए सुजानपुर के विभिन्न वार्ड में सप्रे करवाया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए सैनिटरी इंस्पेक्टर रघु गुप्ता ने बताया कि कौंसिल टीम की ओर से डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए लोगों को इस संबंधी विस्तार से बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डेंगू मच्छर से बचाव के लिए यह जरूरी है कि हम अपने आसपास से पानी इकट्ठा ना होने दें। अपनी टंकियों पर ढक्कन लगाकर रखें। कौंसिल प्रशासन की ओर से मच्छर से बचाव के लिए फागिग मशीन से सपरे भी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सर्वहितकारी विद्या मंदिर कानपुर में भी आज बच्चों को तथा स्कूल स्टाफ को डेंगू बुखार के बारे में जागरूक किया गया तथा आसपास इलाके की सफाई करवाई गई। इस अवसर पर राकेश सैनी, मीनू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी