ड्राई-डे फ्राइडे के तहत सेहत विभाग ने की चेकिंग

बमियाल : कम्युनिटी हेल्थ सेंटर नरोट जैमल ¨सह की एक टीम ने शुक्रवार को ड्राई-डे फ्राइडे मुहिम के तहत विभिन्न जगहों का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 03:51 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 03:51 PM (IST)
ड्राई-डे फ्राइडे के तहत सेहत विभाग ने की चेकिंग
ड्राई-डे फ्राइडे के तहत सेहत विभाग ने की चेकिंग

संवाद सहयोगी, बमियाल : कम्युनिटी हेल्थ सेंटर नरोट जैमल ¨सह की एक टीम ने शुक्रवार को ड्राई-डे फ्राइडे मुहिम के तहत विभिन्न जगहों का दौरा किया। इस दौरान मुख्य तौर पर टीम ने कबाड़ की दुकानों पर जाकर मच्छर के लारवा की जांच की। इसके अलावा टीम ने लोगों को डेंगू से बचाव के तरीके एंव सेहत विभाग की ड्राई डे फ्राईडे मुहिम के बारे बताया। टीम की अध्यक्षता कर रहे सीएचसी के सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ. रवि कांत व अन्य टीम सदस्यों ने कबाड़ की दुकानों पर पुराने कंटेनर, टायर व अन्य सामान में जमा पानी की जांच की। हालांकि इस दौरान किसी भी जगह डेंगू मच्छर का लारवा नहीं मिला। टीम ने लोगों को हिदायत दी कि घर व दुकान के अंदर और आसपास कहीं भी पानी न खड़ा होने दें। इस अवसर पर हेल्थ इंस्पेक्टर र¨जदर ¨सह, भू¨पदर ¨सह, जसबीर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी