चेयरमैन पिटा ने समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से की मुलाकात, कहा- सीएम ने बांध औस्तियों की मांगों पर जताई सहमति

पठानकोट नीम पहाड़ी क्षेत्र धार समेत पूरे सुजानपुर हलके की समस्याओं को लेकर पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड चेयरमैन पुनीत सैनी पिटा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 03:40 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:59 PM (IST)
चेयरमैन पिटा ने समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से की मुलाकात, कहा- सीएम ने बांध औस्तियों की मांगों पर जताई सहमति
चेयरमैन पिटा ने समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से की मुलाकात, कहा- सीएम ने बांध औस्तियों की मांगों पर जताई सहमति

संवाद सहयोगी, मामून, माधोपुर: पठानकोट नीम पहाड़ी क्षेत्र धार समेत पूरे सुजानपुर हलके की समस्याओं को लेकर पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड चेयरमैन पुनीत सैनी पिटा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से मुलाकात की। इस दौरान पिटा ने कैप्टन अमरिदर सिंह का सुजानपुर हलके में करवाए जा रहे विकास कार्यों को लेकर आभार जताया। वहीं मुख्यमंत्री के समक्ष धार ब्लाक के 27 गांवों की 27550 एकड़ शामलात भूमि को वन विभाग के अधीन करने वाले शाहपुरकंडी वन सेटलमेंट ऐग्रीमेंट का मुद्दा रखा। उन्होंने बताया कि उक्त जमीन पर धार क्षेत्र के गरीब किसान खेतीबाड़ी कर रहे हैं। किसानों ने कई साल खून पसीना बहाकर उक्त बंजर जमीन को उपजाऊ बनाया है। अब किसानों को उक्त जमीन छिनने का भय है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील करते कहा कि जहां फारेस्ट डेवलप किए जा सकते हैं। वह जमीन बेशक वन विभाग को दी जाए, लेकिन उपजाऊ जमीन को किसानों के लिए छोड़ा जाए। वहीं बैराज औस्ती और बांध औस्तियों की मांगे जल्द पूरा करने की अपील की। उन्होंने बताया कि बैराज औस्ती पिछले लंबे समय से संघर्षरत हैं। उनकी मांगों को जल्द पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने सहमति जताई है। वहीं, चेयरमैन पुनीत पिटा ने मुक्तेश्वर धाम को लेकर प्रपोजल नंबर-1 पर सहमति जताने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने रणजीत सागर बांध झील में टापू विकसित करने की अनुमति देने पर भी मुख्यमंत्री को धन्यवाद व्यक्त किया। पिटा ने बताया कि मुक्तेश्वर धाम का फाइनल ब्लू प्रिट तैयार है। जल्द ही काम शुरू करवा दिया जाएगा। हलका सुजानपुर के लोगों की हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने के लिए वह हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी