चेयरमैन पुनीत पिटा ने सुनी गांव के लोगों की समस्याएं

पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड एक्साइज एंड टैक्सेशन के चेयरमैन पुनीत सैनी पिटा ने रानीपुर उपरला में सरपंच अंजू बाला के घर में लोगों की समस्याएं सुनीं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:00 PM (IST)
चेयरमैन पुनीत पिटा ने सुनी गांव के लोगों की समस्याएं
चेयरमैन पुनीत पिटा ने सुनी गांव के लोगों की समस्याएं

संवाद सहयोगी, मामून : पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड एक्साइज एंड टैक्सेशन के चेयरमैन पुनीत सैनी पिटा ने रानीपुर उपरला में सरपंच अंजू बाला के घर में लोगों की समस्याएं सुनीं। लोगों ने चेयरमैन को बताया कि गांव में बने श्मशानघाट में लोगों को नहाने की बहुत समस्या है। वहीं सड़क पर बनी पुली पिछली बरसात से टूट चुकी है। इससे आने जाने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। गांव के लोगों ने राशन कार्ड की समस्या भी बताई। इस पर पुनीत पिटा ने कहा कि उनकी समस्याओं का जल्द हल किया जाएगा। वहीं धार क्षेत्र में जिन लोगों के राशन कार्ड अभी स्मार्ट राशन कार्ड में कन्वर्ट नहीं हुए हैं, उनका हल जल्द करवाया जाएगा। उन्होंने कहा इस समय कोविड-19 में हर एक व्यक्ति को सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए ताकि हर एक व्यक्ति सुरक्षित रह सके। किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो वह व्यक्ति मुझे किसी भी समय मिल सकता है। इस मौके पर रिषी, रूपलाल, अशोक कुमार, किशोर कुमार, रघुवीर सिंह, रूल्दू राम, परवीन, दीपू शर्मा, शिवकुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी