वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने मदरसे की बिल्डिग का किया उद्घाटन

आयशा सदीका मदरसा सोली भोली में कार्यक्रम का आयोजन मौलवी अब्दुल फारुख की अध्यक्षता में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:05 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:05 PM (IST)
वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने मदरसे की बिल्डिग का किया उद्घाटन
वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने मदरसे की बिल्डिग का किया उद्घाटन

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : आयशा सदीका मदरसा सोली भोली में कार्यक्रम का आयोजन मौलवी अब्दुल फारुख की अध्यक्षता में किया गया। इसमें वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जुनैद रजा खान और कांग्रेस नेता एडवोकेट भानु प्रताप सिंह विशेष रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर चेयरमैन ने मदरसे में बीबी शाहिदा बिल्डिग का उद्घाटन किया। मौलवी अब्दुल फारुख ने बताया कि गुर्जर समुदाय में बच्चों की तालीम के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि गुर्जर समुदाय के बच्चे ज्यादातर पढ़ने में रुचि न लेने के कारण अनपढ़ रह जाते हैं। इस कारण उन्हें समाज में शोषण का शिकार होना पड़ता है। इसके लिए मदरसे बनाए गए हैं और हर भाषा शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को अधिक से अधिक तालीम दिलाएं। जुनैद रजा खान ने कहा कि वक्फ बोर्ड मदरसों को सरकारी सहायता भी दी जा रही है। इस मौके पर अलादीन मनवाल, मुराद अली, प्रधान हाजी साईं, लाल चौहान, मुरीद अली चौधरी, साईं हाफिज, मुस्तकीकारी रफीक अहमद, अली चक्की मौलवी याकूब, मौलवी हनीफ, प्रोफेसर लाल हुसैन, सलीम मोहम्मद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी