जिला में सीबीएसई का परिणाम रहा 98.16 फीसद, 7259 विद्यार्थियों में से 7127 विद्यार्थी पास हुए

कोरोना की वजह से इस बार न तो परीक्षा हुई और न ही रोल नंबर जारी हुए जिस कारण बच्चों को अपना रिजल्ट देखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बच्चे एक दूसरे से मोबाइल पर संपर्क कर रिजल्ट पूछने लगे परंतु ज्यादातर बच्चों ने रोल नंबर की समस्या बताई लेकिन धीरे-धीरे स्कूल प्रबंधकों द्वारा घोषित किए गए रिजल्ट की जानकारी बच्चों तक पहुंचाना शुरु कर दिया जिसके बाद बच्चों ने राहत की सांस ली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:10 PM (IST)
जिला में सीबीएसई का परिणाम रहा 98.16 फीसद, 7259 विद्यार्थियों में से 7127 विद्यार्थी पास हुए
जिला में सीबीएसई का परिणाम रहा 98.16 फीसद, 7259 विद्यार्थियों में से 7127 विद्यार्थी पास हुए

जागरण संवाददाता, पठानकोट: सीबीएसई बारहवीं का परीक्षा परिणाम जिला में काफी बेहतर रहा। कुल 7259 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से 7127 विद्यार्थी पास हुए। जिला का पास प्रतिशत देखें तो 98.16 फीसद बच्चों ने परीक्षा पास की। सुबह से ही बच्चे अपने रिजल्ट का इंतजार करते देखे गए। कोरोना की वजह से इस बार न तो परीक्षा हुई और न ही रोल नंबर जारी हुए जिस कारण बच्चों को अपना रिजल्ट देखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बच्चे एक दूसरे से मोबाइल पर संपर्क कर रिजल्ट पूछने लगे परंतु ज्यादातर बच्चों ने रोल नंबर की समस्या बताई, लेकिन धीरे-धीरे स्कूल प्रबंधकों द्वारा घोषित किए गए रिजल्ट की जानकारी बच्चों तक पहुंचाना शुरु कर दिया जिसके बाद बच्चों ने राहत की सांस ली। रिजल्ट का पता चलने के बाद बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा के नतीजे में लड़कियों का परिणाम लड़कों से बेहतर रहा। पिछले साल के पास प्रतिशत से इस बार परिणाम अधिक रहा। बढि़या अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधकों के इलावा उनके रिश्तेदारों ने भी बधाई दी। मेडिकल में उतकर्ष ने मारी बाजी

प्रताप व‌र्ल्ड स्कूल के उतकर्ष ने मेडिकल स्ट्रीम में 98 फीसद अंक प्राप्त कर बेहतर स्थान हासिल किया। इससे इसके माता-पिता अभिभावक व अन्य सगे संबंधी काफी ज्यादा खुश नजर आए। आ‌र्ट्स में जितेंद्र ने पाये 98 फीसद अंक

प्रताप व‌र्ल्ड स्कूल के ही जितेंद्र ने स्ट्रीम में 98 फीसद अंक प्राप्त कर बेहतर स्थान हासिल किया। जितेंद्र सिंह की सफलता पर उनके अभिभावकों ने इसका सारा श्रेय स्कूल स्टाफ व प्रबंधक को दिया। नान मेडिकल में प्रणव गुप्ता ने पाए 96 फीसद अंक

प्रातप व्‌र्ल्ड स्कूल के प्रणम गुप्ता ने नान मेडिकल स्ट्रीम में 96 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल तथा अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। प्रणव ने कहा कि स्कूल के अध्यापकों की कड़ी मेहनत व गाइडलाइन की बदौलत वह इस मुकाम को हसिल करने में सक्षम हुए हैं। कामर्स में प्राची और तरणदीप को मिले 96 फीसद अंक

प्रताप व‌र्ल्ड स्कूल की प्राची और तरणदीप ने 96 फीसद अंक प्राप्त किए। दोनों को इस कामयाबी पर स्कूल प्रबंधक व रिश्तेदारों ने बधाई देते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है कि दोनों ने 96 फीसद अंक प्राप्त किए।

chat bot
आपका साथी