20 डिब्बे पटाखा व सिंथेटिक डोर की 18 गट्टू पकड़ी

थाना डिवीजन नंबर-2 पुलिस ने शहर के माडल टाउन एरिया में छापामारी कर अवैध रूप से बेचे जा रहे पटाखे और प्लास्टिक डोर सहित दुकानदार को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:13 PM (IST)
20 डिब्बे पटाखा व सिंथेटिक डोर की 18 गट्टू पकड़ी
20 डिब्बे पटाखा व सिंथेटिक डोर की 18 गट्टू पकड़ी

जागरण संवाददाता, पठानकोट : थाना डिवीजन नंबर-2 पुलिस ने शहर के माडल टाउन एरिया में छापामारी कर अवैध रूप से बेचे जा रहे पटाखे और प्लास्टिक डोर सहित दुकानदार को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान माडल टाउन निवासी सौरभ के तौर पर हुई है। पुलिस ने पटाखे व प्लास्टिक डोर कब्जे में लेकर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है। थाना 2 प्रभारी दविद्र प्रकाश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि माडल टाउन में मालिक सौरभ नामक दुकानदार ने बिना लाइसेंस ही पटाखे स्टोर किए हैं। इसके बाद सब इंस्पेक्टर हरजिद्र सिंह, एएसआइ बलविद्र कुमार, एएसआइ हरप्रीत सिंह समेत पुलिस पार्टी ने उक्त दुकान में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 20 पैकेटों (डिब्बे) में पटाखे और 18 सिंथेटिक डोर की गट्टू जब्त की। एसएचओ ने बताया कि आरोपी पर एक्सप्लोसिव एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी