माता की मूर्ति से चांदी की नथ चोरी, केस दर्ज

शिकायतकर्ता सेवादार सुशील कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोजाना की तरह 26 अक्टूबर को सुबह अपने घर से बाबा विरीया नाथा मंदिर पक्खोचक्क में पूजा करने के लिए गया तो देखा कि मंदिर के मेन गेट जो शीशे का है टूटा हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:41 PM (IST)
माता की मूर्ति से चांदी की नथ चोरी, केस दर्ज
माता की मूर्ति से चांदी की नथ चोरी, केस दर्ज

जागरण संवाददाता, पठानकोट: थाना तारागढ़ पुलिस ने मंदिर में चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है। आरोपित की पहचान साहिल निवासी बेगोवाल के रूप में हुई है। मामला दर्ज होने के बाद आरोपित फरार हो गया है। शिकायतकर्ता सेवादार सुशील कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोजाना की तरह 26 अक्टूबर को सुबह अपने घर से बाबा विरीया नाथा मंदिर पक्खोचक्क में पूजा करने के लिए गया तो देखा कि मंदिर के मेन गेट जो शीशे का है टूटा हुआ था। उसने अंदर जाकर देखा तो माता के सामने वाली मूर्तियों के शीशे भी टूटे हुए थे और माता की मूर्ति के नाक में पड़ी हुई चांदी की नथ गायब थी। उसने मौके पर फोन करके अपनी कमेटी के मेंबरों को बुलाया। उन्हें पता लगा कि एक युवक द्वारा मंदिर के शीशे तोड़कर माता की मूर्ति के नाक में पड़ी चांदी की नथ चोरी कर ले गया। सेवादार की शिकायत के बाद पुलिस ने साहिल के खिलाफ 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी