वाट्स एप पर काल कर शराब ठेकेदार से मांगी 25 लाख रुपये की फिरौती, केस दर्ज

तीन नवंबर शाम को उसके मोबाइल फोन पर वाट्स एप काल आई। आरोपित ने पूछा कि तुम अभिषेक बोल रहे हो। फिर उसने कहा कि वह हैरी चट्ठा बोल रहा है। उसका हाथ टाइट है। उसे 25 लाख रुपये भेजो।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 05:58 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 05:58 PM (IST)
वाट्स एप पर काल कर शराब ठेकेदार से मांगी 25 लाख रुपये की फिरौती, केस दर्ज
वाट्स एप पर काल कर शराब ठेकेदार से मांगी 25 लाख रुपये की फिरौती, केस दर्ज

जागरण संवाददाता, पठानकोट: वाट्स एप पर काल करके फिरौती के रूप में 25 लाख रुपये की डिमांड करने के आरोप में थाना-दो की पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपित की पहचान हैरी चट्ठा के रूप में हुई है। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपित फरार है।

शिकायतकर्ता शंकर कालोनी निवासी शराब ठेकेदार अभिषेक शर्मा ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि उसके पास सुजानपुर और मामून सर्किल के ठेके हैं। तीन नवंबर शाम को उसके मोबाइल फोन पर वाट्स एप काल आई। आरोपित ने पूछा कि तुम अभिषेक बोल रहे हो। फिर उसने कहा कि वह हैरी चट्ठा बोल रहा है। उसका हाथ टाइट है। उसे 25 लाख रुपये भेजो। अभिषेक ने कहा कि इतनी रकम नहीं है तो फिर उक्त व्यक्ति ने उसे बार-बार विभिन्न नंबरों से वाट्स एप काल्स करके नुकसान पहौंचाने की धमकियां दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर थाना डिवीजन-दो में हैरी चट्ठा नामक के व्यक्ति पर धारा 384, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी