एमईएस में भर्ती करवाने के नाम पर 12 लाख ठगे, चार लोगों पर केस दर्ज

विजय कुमार निवासी कैलाशपुर ने एसएसपी पठानकोट को शिकायत दी गई थी कि उसके लड़के अनतोष तथा साले के लड़के हरीश को एमईएस में नौकरी दिलवाने के लिए दीपक कुमार रवेल सिंह दिलबाग सिंह व बोध राज ने 12 लाख रुपये लिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 04:09 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 10:33 PM (IST)
एमईएस में भर्ती करवाने के नाम पर 12 लाख ठगे, चार लोगों पर केस दर्ज
एमईएस में भर्ती करवाने के नाम पर 12 लाख ठगे, चार लोगों पर केस दर्ज

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : एमईएस में भर्ती करवाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में सुजानपुर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जांच अधिकारी एएसआइ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता विजय कुमार निवासी कैलाशपुर ने एसएसपी पठानकोट को शिकायत दी गई थी कि उसके लड़के अनतोष तथा साले के लड़के हरीश को एमईएस में नौकरी दिलवाने के लिए दीपक कुमार, रवेल सिंह, दिलबाग सिंह व बोध राज ने 12 लाख रुपये लिए, जबकि मेरे लड़के को नौकरी पर नहीं लगाया गया और उन्होंने मांगने पर पैसे भी वापस नहीं किए। पुलिस ने जांच के बाद दीपक कुमार निवासी भंगुरी धार कला, रवेल सिंह, दिलबाग सिंह निवासी गांव चंदू सूजा फतेहगढ़ चूड़ियां व बोधराज निवासी तरेहटी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपित अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।

chat bot
आपका साथी