डाक्टर बहन को घर से निकालने का मामला: सोशल सिक्योरिटी एंड वूमेन वेलफेयर टीम ने सोनिया से की मुलाकात

मामला पुलिस में आने के बाद डाक्टर सोनिया द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखे जाने के बाद जहां पुलिस हरकत में आ गई है वहीं बुधवार को सोशल सिक्योरिटी एंड वूमेन वेलफेयर की टीम डाक्टर सोनिया के निवास स्थान पटेल चौक पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 11:29 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 11:29 PM (IST)
डाक्टर बहन को घर से निकालने का मामला: सोशल सिक्योरिटी एंड वूमेन वेलफेयर टीम ने सोनिया से की मुलाकात
डाक्टर बहन को घर से निकालने का मामला: सोशल सिक्योरिटी एंड वूमेन वेलफेयर टीम ने सोनिया से की मुलाकात

संवाद सूत्र, पठानकोट : डाक्टर सोनिया गोयल द्वारा अपने भाई पर घर से निकालने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामला पुलिस में आने के बाद डाक्टर सोनिया द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखे जाने के बाद जहां पुलिस हरकत में आ गई है, वहीं बुधवार को सोशल सिक्योरिटी एंड वूमेन वेलफेयर की टीम डाक्टर सोनिया के निवास स्थान पटेल चौक पहुंची। डा. सोनिया गोयल ने कहा कि उनके भाई उनकी प्रापर्टी को हड़पने के उद्देश्य से उन्हें पिछले कई वर्षों से परेशान कर रहे हैं। मामले को लेकर उन्होंने पुलिस को भी कंप्लेंट की थी परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे वह पूरी तरह आहत हैं।

डाक्टर सोनिया गोयल ने कहा कि मामले की सुनवाई न होने के बाद दो दिन पहले उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर कहानी लिखी थी, जिसके बाद बुधवार को सोशल सिक्योरिटी एंड वूमेन वेलफेयर की टीम उनके पास आई। टीम ने उनकी सारी व्यथा को सुना और आश्वसन दिया है कि मामले में उनकी पूरी सहायता की जाएगी। किसी भी किस्म का कोई धक्का नहीं होने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी