अमेरिका भेजने के नाम पर 23.96 लाख ठगे

थाना सदर की पुलिस ने अमेरिका भेजने के नाम पर 23.96 लाख रुपये ठगी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 11:33 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 11:33 PM (IST)
अमेरिका भेजने के नाम पर 23.96 लाख ठगे
अमेरिका भेजने के नाम पर 23.96 लाख ठगे

संवाद सहयोगी, पठानकोट

थाना सदर की पुलिस ने अमेरिका भेजने के नाम पर 23.96 लाख रुपये ठगी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपित की पहचान बलविदर सिंह निवासी नवज्योति कालोनी जालंधर के रूप में हुई है। आरोपित फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है जिसे पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सुखदेव सिंह निवासी गांव नशहरा नलबंदा, जिला पठानकोट ने पुलिस को शिकायत दी थी कि बीते साल के नवंबर माह में शिकायतकर्ता ने अपने बेटे अमनप्रीत को अमेरिका भेजने के लिए आरोपित बलविदर से संपर्क साधा था। आरोपित ने शिकायतकर्ता को अपनी बातों में फंसा कर अमेरिका का वीजा लगवाने के नाम पर 23.96 लाख रुपये ले लिए। लेकिन इसके बाद न तो आरोपित ने शिकायतकर्ता के बेटे को अमेरिका भेजा और न ही उनके पैसे वापिस किए। जिसके बाद सुखदेव सिंह ने पुलिस को इसकी शिकायत दी। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं मामले की अगली कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी