दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर 33 हजार ठगे

थाना डिवीजन नंबर एक की पुलिस ने दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर 33 हजार रुपये ठगी करने वाले एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 11:26 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 11:26 PM (IST)
दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर 33 हजार ठगे
दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर 33 हजार ठगे

संवाद सहयोगी, पठानकोट

थाना डिवीजन नंबर एक की पुलिस ने दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर 33 हजार रुपये ठगी करने वाले एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है। फरार आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस ने अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपित की पहचान बनवारी लाल निवासी गांव जसवाली के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार न्यू शास्त्री नगर निवासी ऊषा रानी ने थाना डिवीजन नंबर एक की पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका बेटा दिव्यांग है। जिसके चलते वह उसका हैंडीकैप्ड सर्टीफिकेट बनवाना चाहती थी। आरोपित ने उससे सर्टीफिकेट बनवाने के नाम पर 33 हजार रूपए ले लिए। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी न तो सर्टीफिकेट बनाकर दिया और न ही 33 हजार रुपये वापस किए। मामले की शिकायत की इंक्वायरी आर्थिक अपराध शाखा द्वारा किए जाने के बाद थाना डिवीजन नंबर 1 में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी