कौंतरपुर गांव में जनसेवा कैंप आयोजित

विभिन्न विभागों ने कैंप में भाग लिया तथा जरूरतमंद लोगों को सुविधाएं प्रदान कीं। इस मौके लेबर कार्ड शगुन योजना के कार्ड पेंशन फार्म ड्राइविग लाइसेंस बनाने हेतु फार्म भरे गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 05:26 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 05:26 PM (IST)
कौंतरपुर गांव में जनसेवा कैंप आयोजित
कौंतरपुर गांव में जनसेवा कैंप आयोजित

जागरण संवाददाता, पठानकोट: विधायक अमित विज के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट जन सेवा कैंप का आयोजन हलका पठानकोट के गांव कौंतरपुर में किया गया। विभिन्न विभागों ने कैंप में भाग लिया तथा जरूरतमंद लोगों को सुविधाएं प्रदान कीं। इस मौके लेबर कार्ड, शगुन योजना के कार्ड, पेंशन फार्म, ड्राइविग लाइसेंस बनाने हेतु फार्म भरे गए। युवा कांग्रेस नेता आशीष विज ने कैंप का दौरा करने के बाद कहा कि विधायक अमित विज का प्रयास रहा है कि हर सरकारी सुविधा जरूरतमंद लोगों के घर के दरवाजे तक पहुंचे।

इस दौरान जरूरतमंद लोगों को 200 ऐनकें भी वितरित की गई। इस मौके पर सरपंच रानी देवी, समिति सदस्य कमलेश कुमारी, प्रहलाद सिंह, सूरज कुमार, रमन कुमार, बोध राज, सुरजीत सिंह मीरथल व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी