45 जरूरतमंद लोगों के बनाए कार्ड

नौशहरा नलबंदा के निकट स्थित गांव सिबली राईयां में आयुष्मान भारत अभियान के तहत कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 10:06 PM (IST)
45 जरूरतमंद लोगों के बनाए कार्ड
45 जरूरतमंद लोगों के बनाए कार्ड

संवाद सहयोगी, घरोटा : नौशहरा नलबंदा के निकट स्थित गांव सिबली राईयां में आयुष्मान भारत अभियान के तहत कैंप लगाया गया। इसमें गांव के 45 जरूरतमंद लोगों के कार्ड बनाए गए। इस मौके पर ब्लाक प्रधान कैप्टन निर्मल सिंह, जीओजी दलीप सिंह, बलवीर कुमार व सरपंच राकेश कुमार भी मौजूद रहे। उधर जीओजी ब्लाक प्रधान कैप्टन निर्मल सिंह व सरपंच राकेश कुमार ने लोगों को आयुष्मान भारत योजना पर चर्चा करते हुए इसके लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों को डोर टू डोर जाकर जागरूक किया व अपील की, ताकि इसका अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।

------

60 एलीमेंटरी स्कूलों को बनाया जाएगा स्मार्ट

संवाद सहयोगी, घरोटा : जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंटरी बलदेव राज ने सरकारी एलीमेंटरी स्कूल नाजोचक्क का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मिड-डे-मील पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की। बलदेव राज ने पंजाब सरकार, शिक्षा विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाएं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल किसी भी तरह से प्राइवेट स्कूलों से पिछड़े नहीं हैं। यहां सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां बच्चों के लिए बढि़या इंफ्रास्ट्रक्चर का लोगों को लाभ उठाना चाहिए। डीईओ बलदेव राज ने गणमान्य व्यक्तियों से अपील की कि वह अभिभावकों को जागरूक कर अपने बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने की अपील करें। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में 60 एलीमेंटरी स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें प्रत्येक पर 7 लाख 51 हजार रूपये खर्च होंगे। इस मौके पर मधु बाला, रजनी, आशा रानी, शुकुंतला, एस ठाकुर, रूप लाल शर्मा, सुभाष कुमार, राकेश सिंह, चंदन कुमार समेत अन्य भी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी