नौ से 11 अगस्त तक नहीं चलेंगी पनबस की बसें: राजकुमार

शाखा महासचिव कमल ज्योति ने कहा कि पूर्व की अकाली-भाजपा सरकार की भांति कैप्टन सरकार भी उनकी भावनाओं को आहत कर रही है। सरकार बनने पर पहल के आधार पर रेगुलर करने की बात को कैप्टन सरकार पूरी तरह से भूल गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:02 PM (IST)
नौ से 11 अगस्त तक नहीं चलेंगी पनबस की बसें: राजकुमार
नौ से 11 अगस्त तक नहीं चलेंगी पनबस की बसें: राजकुमार

जागरण संवाददाता, पठानकोट: पंजाब सरकार पनबस कर्मियों की भावनाओं को आहत कर रही है जिस कारण कर्मचारियों में सरकार के प्रति गहरा रोष पाया जा रहा है। इसी रोष स्वरूप यूनियन ने फैसला किया है कि वह नौ से 11 अगस्त तक पनबस व पीआरटीसी के पहिये जाम कर कैप्टन व सिद्धू का घेराव करेंगे। यह बात पनबस वर्कर यूनियन के सेंटर बाडी सदस्य राज कुमार व जोगिद्र पाल ने सोमवार को आयोजित गेट रैली के दौरान कही। इस दौरान संबोधित करते हुए शाखा महासचिव कमल ज्योति ने कहा कि पूर्व की अकाली-भाजपा सरकार की भांति कैप्टन सरकार भी उनकी भावनाओं को आहत कर रही है। सरकार बनने पर पहल के आधार पर रेगुलर करने की बात को कैप्टन सरकार पूरी तरह से भूल गई है। सरकार की इस उदासीनता को लेकर कर्मचारियों में सरकार के प्रति रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी रोष स्वरूप यूनियन ने फैसला किया है कि नौ से 11 अघस्त तक पहले तीन दिवसीय हड़ताल करेंगे और उसके बाद 14 अगस्त को सरकार के पुतले फूंकने का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। मौके पर सचिव सिमरणजीत सिंह, चेयरमैन गुरमीत सिंह व रुप लाल सहित अन्य भी थे।

chat bot
आपका साथी