112 या 1618 पर संपर्क करें पुलिस पहुंचाएगी खाना

एसएसपी पठानकोट गुलनीत सिंह खुराना के आदेशों के तहत डीएसपी सिटी रजिद्रर सिंह मन्हास और थाना मामून कैंट प्रभारी नवदीप शर्मा ने पुलिस लाइन पठानकोट की कैंटीन का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 05:36 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 05:36 PM (IST)
112 या 1618 पर संपर्क करें पुलिस पहुंचाएगी खाना
112 या 1618 पर संपर्क करें पुलिस पहुंचाएगी खाना

संवाद सहयोगी, मामून : एसएसपी पठानकोट गुलनीत सिंह खुराना के आदेशों के तहत डीएसपी सिटी रजिद्रर सिंह मन्हास और थाना मामून कैंट प्रभारी नवदीप शर्मा ने पुलिस लाइन पठानकोट की कैंटीन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण किसी गरीब परिवार की दिहाड़ी नहीं लगती है या कोई गरीब परिवार व्यक्ति कोरोना पाजिटिव आ जाता है तो उसे खाने के लाले पड़ जाते हैं। इसलिए पंजाब पुलिस ने पठानकोट पुलिस लाइन में एक कैंटीन शुरू की है, जिसमें खाने के पैकेट तैयार किए जाएंगे और यह पैकेट गरीब परिवारों को दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 112 और 1618 पर संपर्क करने पर खाना उनके घर पहुंच जाएगा। किसी भी गांव में यदि कोई व्यक्ति जिसे खाने की जरूरत है तो वह संपर्क कर सकता है।

chat bot
आपका साथी