नोटिस के बाद भी केबल आपरेटरों ने बिजली के खंभों से नहीं हटाई तारें

नगर सुधार ट्रस्ट के नोटिस के बाद भी केबल आपरेटरों ने किसी भी स्ट्रीट लाइटों के खंभों से तारें नहीं हटाई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 05:04 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 05:04 AM (IST)
नोटिस के बाद भी केबल आपरेटरों ने बिजली के खंभों से नहीं हटाई तारें
नोटिस के बाद भी केबल आपरेटरों ने बिजली के खंभों से नहीं हटाई तारें

जागरण संवाददाता, पठानकोट : नगर सुधार ट्रस्ट के नोटिस के बाद भी केबल आपरेटरों ने किसी भी स्ट्रीट लाइटों के खंभों से तारें नहीं हटाई हैं। नियमों को दरकिनार कर खंभों पर अभी भी तारों का मकड़जाल देखा जा सकता है। ट्रस्ट ने कहा है कि अगर 15 दिनों के अंदर केबल की तारें नहीं हटाई गई तो कार्रवाई के साथ ही काट दी जाएंगी। केबल टीवी संचालकों ने बिना अनुमति के अपने केबल के तार बांधकर मकड़जाल फैला रखा है जिस कारण फाल्ट आने के बाद कर्मचारी बिजली पोल पर नहीं चढ़ पाते। इसके अलावा तारों में उलझकर गिरने का डर भी बना रहता है। साथ ही यह सुंदरता को बिगाड़ रहा है।

गौरतलब है कि सोमवार रात और मंलगवार सुबह को कुछ केबल आपरेटरों ने एक्सिस बैंक से लेकर नेचर पा‌र्र्क तक नगर सुधार ट्रस्ट के पोल पर लगी केबल की तारों को हटाकर बिजली के पोल पर लगाने का काम शुरू किया था। इसको लेकर पावर काम ने सख्त चेतावनी दी थी कि अगर कोई उनकी पोल पर बिना अनुमति केबल या अन्य प्रकार की तारें बिछाता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस में शिकायत करने की भी बात कही थी। केबल आपरेटरों ने न तो किसी तरह की परमिशन ले रखी है और न ही इन्होंने विभाग में कोई फीस जमा की है। ऐसे में सब कुछ अवैध तरीके से हो रहा है। शहर में निगम, पावरकाम और ट्रस्ट के बिजली आपूर्ति करने के लिए लगाए पोल पर जगह-जगह केबल की तारे बंधी हुई है। कई जगह तो तारें लटक रही है। अनेक बार बिजली आपूर्ति की तारों से छू जाने के कारण घरों में टीवी सेट जल जाते हैं। साथ ही पावरकट की समस्या से उपभोक्ताओं को जूझना पड़ता है। केबल की वजह से बिजली लाइन मेंटेंनेस कार्य में भी असुविधा रहती है। कर्मचारियों को परेशानी उठानी पड़ती है।

chat bot
आपका साथी