व्यापार मंडल मामून ने आयोजित किया कार्यक्रम

व्यापार मंडल मामून द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन चेयरमैन दलबीर सिंह उप चेयरमैन मिटू पहलवान तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश महाजन की अध्यक्षता में किया गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:27 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:27 PM (IST)
व्यापार मंडल मामून ने आयोजित किया कार्यक्रम
व्यापार मंडल मामून ने आयोजित किया कार्यक्रम

संवाद सहयोगी, पठानकोट

: व्यापार मंडल मामून द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन चेयरमैन दलबीर सिंह उप चेयरमैन मिटू पहलवान तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश महाजन की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें अध्यक्ष संजीव महाजन, एसडीओ सीवरेज बोर्ड दीप्तेश विरदी, वार्ड पार्षद अनीता देवी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्म सिंह, किशन चंद, हरीश चंदेल, महासचिव केशव अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन सेक्रेटरी घनश्याम शर्मा द्वारा किया गया।

सलाहकार हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि ओल्ड टीसीपी रोड जो पहले ही सही स्थिति नहीं थी, सीवरेज बोर्ड द्वारा पानी व सीवरेज के कार्य के कारण इसकी स्थिति बद से बदतर हो गई थी। जिस कारण इस रास्ते पर ग्राहक तो दूर व्यापारियों का आवागमन भी मुश्किल हो गया था। व्यापारियों द्वारा एक ज्ञापन नगर निगम पठानकोट के सीनियर डिप्टी मेयर विक्रम महाजन को दिया गया, जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने संबंधित विभाग को कड़े निर्देश देते हुए स्थानीय सड़क का शीघ्र निर्माण करवा व्यापारियों को त्योहारों के मद्देनजर अति शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए कहा। इस सड़क निर्माण के कार्य को विधिवत पूजा अर्चना के साथ स्थानीय पार्षद अनीता देवी द्वारा गणमान्यों की उपस्थिति में शुरू करवाया गया। इस निर्माण कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए उन्होंने सीनियर डिप्टी मेयर विक्रम महाजन का आभार व्यक्त किया।

एसडीओ दीप्तेश विरदी ने बताया कि इस सड़क में लगभग साढे 12 हजार स्क्वायर फुट का एरिया लगभग 9:30 लाख की लागत से पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर राकेश धीमान, अनिल कुमार, सोनू, एसएन अग्रवाल, मुल्क राज, संतोष घुम्मन, कमल सिंह, राहुल जसरोटिया, दर्शन लाल, मयंक सिंह, बिट्टू मिस्त्री, सरूप चंद, विशन चंद, नरेश शर्मा, बीनित कुमार, पम्मा, सुभाष धीमान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी