बस चालक ने महिला को मारी टक्कर

महिला को बस से टक्कर मार फरार होने वाले बस चालक को पुलिस ने काबू कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:31 PM (IST)
बस चालक ने महिला को मारी टक्कर
बस चालक ने महिला को मारी टक्कर

संवाद सहयोगी, पठानकोट :

महिला को बस से टक्कर मार फरार होने वाले बस चालक को पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपित की पहचान आशू कुमार निवासी कंडी मगरोटा थाना बैजनाथ जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश हाल निवासी जुगियाल मार्केट के रूप में हुई है।

पीड़ित महिला कमला देवी निवासी घरथौली मोहल्ला ने पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में बताया कि 27 जुलाई को सुबह साढे सात बजे के करीब काली माता मंदिर पठानकोट में माथा टेकने के लिए जा रही थी। जब वे गाड़ी अहाता चौक पठानकोट के निकट पहुंची तो सामने से आ रहे बस चालक आशू कुमार ने बिना हार्न दिए लापरवाही से बस चलाते हुए टक्कर मार दी, जिसके चलते वह सड़क पर गिर गई और उसे कई चोटें आई। जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। मामले की जांच कर रहे एएसआइ बोधराज ने बताया कि उक्त बस चालक आशू कुमार को पुलिस ने काबू कर लिया है और इसके विरुद्ध थाना डिवीजन एक में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यातायात में विघन डालने वाले चार नामजद

लदपालवां टोल प्लाजा पर यातायात में बिना वजह विघन डालने वाले चार ज्ञात व 15 से 20 अज्ञात लोगों विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया है। ज्ञात लोगों की पहचान गुरमीत सिंह व हरविदर सिंह निवासी कलेर जिला तरनतारन, मनप्रीत सिंह निवासी अमरकोट वलटोहा तरनतारन, पलविदर सिंह निवासी सुलतान विड जिला तरनतारन के रूप में हुई है, वहीं 15 से 20 अज्ञात लोग बताए जा रहे है।

सभी आरोपित दो अगस्त को लदपालवां टोल प्लाजा में एकत्रित होकर पठानकोट की तरफ से आ रही गाड़ियों व ट्रकों को बिना वजह रोक कर चक्का जाम कर रहे थे। जिस संबंधी थाना तारागढ़ की पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे एसआइ राम भजन ने बताया कि उक्त सभी लोग बिना वजह वाहनों को रोक चक्का जाम कर रहे थे और इनमें से चार ज्ञात लोगों को काबू कर लिया है।

chat bot
आपका साथी