बीएसएफ और पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल सीमा से सटे गांव और खेतों में बीएसएफ और पुलिस ने रविवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 09:18 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 09:18 PM (IST)
बीएसएफ और पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
बीएसएफ और पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

संवाद सहयोगी, बमियाल : भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल सीमा से सटे गांव और खेतों में बीएसएफ और पुलिस ने रविवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन में खेतों में बने बंकर और बाग बगीचे खंगाले गए। हालांकि, सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी प्रकार का संदिग्ध सामान नहीं मिला। बमियाल सेक्टर में सीमा पर बीएसएफ की नई बटालियन की तैनाती की गई है। सीमावर्ती एरिया में तैनाती के बाद सर्च ऑपरेशन चलाकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से बीएसएफ इस सीमावर्ती क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और अन्य संभावित उन जगहों को चयनित करने का प्रयास कर रही है यहां से अब असामाजिक गतिविधियों को बढ़ाए जाने की आशंका हो सकती है। बॉर्डर एरिया के सिबल सरोटा खुदाई पुर और करीब आधा दर्जन अन्य गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान गुज्जर समुदाय के लोगों के डेरे से हटकर खेतों में बने बंकर खेतों के बीचो बीच के बाग और सीमा से सटे नदी नाले में सर्च की गई।

chat bot
आपका साथी