रिकार्ड : सरकारी स्कूलों में 13 फीसद नए दाखिले हुए

जागरण संवाददाता पठानकोट जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री शिक्षा बलदेव राज और उप जिला शिक्षा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:50 PM (IST)
रिकार्ड : सरकारी स्कूलों में 13 फीसद नए दाखिले हुए
रिकार्ड : सरकारी स्कूलों में 13 फीसद नए दाखिले हुए

जागरण संवाददाता, पठानकोट : जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री शिक्षा बलदेव राज और उप जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री रमेश लाल ठाकुर की तरफ से पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब टीम, जिले के समूह बीपीईओ और स्कूल मुखियों के साथ की गई आनलाइन मीटिग आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि करोना वायरस के कारण शिक्षा विभाग के पैर बिल्कुल नहीं डगमगाए बल्कि जिला पठानकोट के मेहनती अध्यापकों की तरफ से इस समय को मौके की तरह इस्तेमाल करके यह दिखाया गया कि विभाग या अध्यापक किसी पक्ष से भी कम नहीं हैं। यदि आज जिले में नए दाखिलों की तरफ नजर मारी जाए तो जिले की तरफ से पिछले वर्ष का रिकार्ड तोड़ कर इस नए सेशन में प्री -प्राइमरी से ले कर पाँचवी कक्षा तक 13 फीसद दाखिलों में वृद्धि दर्ज की गई है जो कि एक रिकार्ड है इस वृद्धि को ओर बढ़ाने के लिए रोजाना ब्लाक स्तरीय वीडियो कांफ्रेंस की जा रही हैं। आने वाले दिनों में यह संख्या ओर भी बढ़ने की आशा है। मीटिग में पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब कोआर्डिनेटर वनीत महाजन, स्मार्ट स्कूल कोआर्डिनेटर संजीव मनी, जिला एमआइएस कोआर्डिनेटर मुनीश गुप्ता, बीपीईओ पठानकोट -3 कुलदीप सिंह, जिला कोआर्डिनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी