हैप्पी सीडर से ही करें गेहूं की बिजाई

संवाद सहयोगी, तारागढ़ ब्लॉक नरोट जैमल ¨सह के गांव मंगियाल में जागरुकताकैंप का आयोजन विजय कुमार एंव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:04 PM (IST)
हैप्पी सीडर से ही करें गेहूं की बिजाई
हैप्पी सीडर से ही करें गेहूं की बिजाई

संवाद सहयोगी, तारागढ़

ब्लॉक नरोट जैमल ¨सह के गांव मंगियाल में जागरुकताकैंप का आयोजन विजय कुमार एंव किसान सुभाष चंद्र की अगुवाई में हुआ, जिसमें कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को पराली न जलाने के प्रति जागरूक किया। किसानों को संबोधित करते हुए डॉ. सुनील कश्यप ने बताया कि गेहूं की बिजाई से पहले पराली को जलाने की जरूरत नहीं है। हैप्पी सीडर मशीन के प्रयोग से धान की पराली को खेत में ही दबाते हुए गेहूं की फसल बीजी जा सकती है। उन्होंने पराली जलाने से पर्यावरण को होने वाले नुक्सान के बारे किसानों को बताया। एडीओ डॉ प्रितपाल ¨सह किसानों को विभाग द्वारा सिफारिश किए गए गेहूं के बीज का प्रयोग करने के लिए कहा गया। इस मौके पर डॉ सु¨रदर ¨सह, डॉ. ज¨तदर कुमार, डॉ मन्नू तिवारी, ननिहाल ¨सह, हरपाल ¨सह, आशीष कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी