कैंप में 73 लोगों ने किया रक्तदान

आईटीआई कॉलेज में एचडीएफसी बैंक के सहयोग से खून दान शिविर प्रिसीपल राजकुमार के नेतृत्व में लगाया गया। मौके पर कस्बा बमियाल की सरपंची रजनी तथा सरपंच ममता विशेष तौर पर उपस्थित हुए। कैंप में 125 विद्यार्थियों ने भारी उत्साह सहित भाग लिया और 73विद्यार्थियों ने 73 यूनिट खून दान किया। मेंबर पंचायत सुमित सिंह ने विद्यार्थियों को खून दान करने के लिए उत्साहित किया और कहा कि खून दान करने से किसी भी तरह की कोई भी कमजोरी नहीं आती है। हर व्यक्ति को खून दान करना चाहिए। एक व्यक्ति साल में तीन बार खून दान कर सकता है। मौके पर डॉ माधुरी बैंक के मैनेजर गुरपाल सिंह राज कुमार लबा जगदेव सिंह बिशन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:13 AM (IST)
कैंप में 73 लोगों ने किया रक्तदान
कैंप में 73 लोगों ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, बमियाल: सीमावर्ती कस्बा बमियाल में आइटीआइ कॉलेज में एचडीएफसी बैंक के सहयोग से रक्तदान कैंप प्रिसिपल राजकुमार के नेतृत्व में लगाया गया। इस मौके पर कस्बा बमियाल की सरपंच रजनी तथा ममता विशेष तौर पर उपस्थित हुए। कैंप में 125 विद्यार्थियों ने भारी उत्साह सहित भाग लिया और 73 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। मेंबर पंचायत सुमित सिंह ने विद्यार्थियों को रक्तदान करने के लिए उत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान करने से किसी भी तरह की कोई भी कमजोरी नहीं आती है। हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर डॉ. माधुरी, बैंक मैनेजर गुरपाल सिंह, राज कुमार लबा, जगदेव सिंह, बिशन दास बाला, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी