शहीद भगत सिंह की याद में लगाया रक्तदान कैंप, 305 यूनिट सिविल अस्पताल को दिए

कैंप में संजय महाजन ने 108वीं बार रक्तदान करके मिसाल पेश की। इस दौरान 305 यूनिट एकत्रित करकेसिविल अस्पताल पठानकोट को दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 05:23 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 05:23 PM (IST)
शहीद भगत सिंह की याद में लगाया रक्तदान कैंप, 305 यूनिट सिविल अस्पताल को दिए
शहीद भगत सिंह की याद में लगाया रक्तदान कैंप, 305 यूनिट सिविल अस्पताल को दिए

संवाद सूत्र, पठानकोट: पठानकोट सेवियरस व पठानकोट विकास मंच की तरफ से शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष में खत्री भवन में रक्तदान कैंप लगाया गया। इसमे मुख्य रूप से एडीसी संदीप सिंह गढा, सतीश महेंद्रु, अशोक पराशर, एसके पुंज, कैप्टन शमशेर सिंह, अमन सिंह ठाकुर, राजेश पुरी ने शिरकत की। इस कैंप में टीम की ओर से कुल 305 यूनिट रक्त एकत्र कर सिविल अस्पताल को दिया गया।

पंजाब में रक्त की सहायता देने वाली संस्थाओं ब्लड डोनर्स वेलफेयर सोसायटी दसुया, आजाद ब्लड डोनर्स जम्मू कश्मीर, संगत सेवा ब्लड टीम लुधियाना, योर ब्लड कैन सेव लाइफ अमृतसर, यूथ ब्लड डोनर्स वेलफेयर सोसाइटी जालंधर व पठानकोट ब्लड डोनर्स को सम्मानित किया गया। पठानकोट की मुक्तेश्वर धाम प्रबंधक कमेटी, दीपांशु घई, पम्मी पठानिया, बीरबल काटल, कोटक महिद्रा बैंक, खत्री सभा, ब्राह्मण सभा पठानकोट, इरावती फाउंडेशन, पंकज भगत फोर्स यूथ क्लब, आयरन रश जिम, बार एसोसिएशन ने भी अपना बड़ चढ़ कर योगदान दिया। संजय महाजन ने 108 बार रक्तदान करके मिशाल पेश की, जिसके लिए टीम की तरफ से उनको सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त पठानकोट सेवियर टीम की तरफ से इस टीम के सदस्य संजीव वर्मा को उनकी बेहतरीन सेवाओं के चलते टीम प्राइड का खिताब दिया गया। पठानकोट विकास मंच के चेयरमैन नरेंद्र काला एवं प्रधान दिनेश मोदगिल ने बताया कि युवा टीम पठानकोट सेवियरस युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बन रही है।

इस मौके पठानकोट सेवियर टीम द्वारा वेबसाइट का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर आदेश सियाल, संजीव गुप्ता, साहिल महाजन, सुमित शर्मा, आशीष शेरगिल, वरिदर सागर, साहिल धीमान, गोपाल शर्मा, संजीव वर्मा, सुमित आनंद, रोहित मेहरा, नितिन वोहरा, प्रदीप, रजत, गौरव कोहली, साहिल, राहुल राजपूत, राघव भण्डारी, वीरेन शर्मा, मंदीप सैनी, मुनीश, मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी