दूसरों के काम का श्रेय लेने में काग्रेस विधायक तेज : प्रदीप

भारतीय जनता पार्टी जिला पठानकोट के प्रेस सेक्रेटरी प्रदीप रैना ने कहा कि कोरोना काल में भी काग्रेस पार्टी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 11:03 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 11:03 PM (IST)
दूसरों के काम का श्रेय लेने में काग्रेस विधायक तेज : प्रदीप
दूसरों के काम का श्रेय लेने में काग्रेस विधायक तेज : प्रदीप

जागरण संवाददाता, पठानकोट : भारतीय जनता पार्टी जिला पठानकोट के प्रेस सेक्रेटरी प्रदीप रैना ने कहा कि कोरोना काल में भी काग्रेस पार्टी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही। लोगों में बाटी जाने वाली राहत सामग्री में बंदरबाट की जा रही है जबकि रेलवे के एलिवेटेड ट्रैक का काम जो स्व. विनोद खन्ना का सपना था और वर्तमान सासद सनी देओल ने मंजूर करवाया, लेकिन बिना मेहनत किए दूसरे के काम का श्रेय कैसे लिया जाता है यह विधायक से सीखें। उन्होंने कहा कि पठानकोट का पेप्सिको प्लाट को पठानकोट में लाने का श्रेय स्व. विनोद खन्ना को जाता है। इसका उद्घाटन बेशक काग्रेस सरकार के समय में हुआ हो सुजानपुर में लगे इस प्रोजेक्ट का श्रेय भी पठानकोट के विधायक लेते हैं। कहा सासद सनी देओल के मिसिंग पोस्टर पठानकोट- गुरदासपुर में लगाकर काग्रेस पता नहीं क्या साबित करना चाहती है, जबकि लॉकडाउन के दौरान कोई कैसे अपने हल्के में आ सकता है। लेकिन काग्रेस भूल गई कि यह सनी देओल ही हैं जिन्होंने धारीवाल मिल के मजदूरों का 17 करोड़ बकाया दिलाया, सकोल गाव के लिए पुल मंजूर, परमानंद नरोट परोल सड़क को स्वीकृति, चक्की रेलवे स्टेशन ओवर ब्रिज व पठानकोट सुजानपुर रेलवे फाटक के अंडर पास को मंजूर करवाया। काग्रेस सरकार अभी तक केंद्र से भेजें 1 करोड 4600000 लोगों के लिए अनाज को अभी तक 10 फीसदी ही बाट पाई है, इसका जवाब भी उन्हें देना चाहिए।

chat bot
आपका साथी