लोकतंत्र का गला घोट रही कांग्रेस : अश्वनी शर्मा

ब्लाक समिति चुनाव की भांति सरपंच चुनाव में कांग्रेस ने यदि धक्केशाही करनी है तो भाजपा समर्थक उम्मीदवारों को वह खुद व खुद पीछे कर लेते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 12:54 AM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 12:54 AM (IST)
लोकतंत्र का गला घोट रही कांग्रेस : अश्वनी शर्मा
लोकतंत्र का गला घोट रही कांग्रेस : अश्वनी शर्मा

जागरण संवाददाता, पठानकोट

ब्लाक समिति चुनाव की तरह सरपंच चुनाव में कांग्रेस ने यदि धक्केशाही करनी है तो भाजपा समर्थक उम्मीदवारों को वह खुद व खुद पीछे कर लेते हैं। यह बात भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक अश्वनी शर्मा व सुजानपुर से विधायक ठाकुर दिनेश ¨सह बब्बू ने सोमवार को मी¨टग के दौरान कही। जिला प्रधान विपिन महाजन की अध्यक्षता में देर सायं 6 बजे स्थानीय होटल में बैठक का आयोजन किया गया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा व विधायक दिनेश ¨सह बब्बू ने कहा कि जिला प्रशासन की और से छह ब्लाकों में 43 आरओ व 43 एआरओ लगाकर लोगों को चालीस किलोमीटर दूर फार्म भरने के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ब्लाक समिति चुनाव की भांति अगर इस बार भी ऐसा करना है तो वह सीधे बाहर हो जाते हैं। लेकिन, यदि लोकतंत्र का गला नहीं घोटना ओर लोगों का फैसला देखना है तो ऐसी धक्केशाही बंद कर दे। दिनेश ¨सह बब्बु ने कहा कि ब्लाक समिति चुनाव में कांग्रेस ने जो धक्केशाही की थी उसे लेकर वह माननीय कोर्ट में गए थे। मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी है जिसके बाद में मामला सामने आ जाएगा कि कांग्रेस ने किस तरह धक्केशाही की थी। अगर इस चुनाव में भी ऐसा करने की कोशिश की तो वह कांग्रेस की धक्केशाही को जनता के बीच लेकर जाएगी। जिला प्रधान विपिन महाजन ने कहा कि जिला प्रशासन को चाहिए था कि प्रत्येक ब्लाक में नामांकन लेती ओर ब्लाक के पूरे गांवों के उम्मीदवारों का वहीं पर नामांकन करती। जैसा की पहले भी होता रहा है परंतु इस बार जिला प्रशासन ने सत्ताधारी दल के दबाव में आकर ऐसा कार्य किया। उन्होंने कहा कि लोगों को एनओसी के लिए परेशानी हो रही है जिस कारण बारे में पार्टी का एक शिष्टमंडल जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी पठानकोट से मिला है। डीसी को समस्या संबंधी अवगत करवा दिया गया है। इस मौके पर पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल, विधायक सीमा कुमारी, मंडल प्रधान रोहित पुरी, पार्षद शमशेर ¨सह व पार्षद विश्वजीत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी