रुद्राक्ष क्रिकेट कप: बिलावर क्रिकेट क्लब ने किया सेमिफाइनल में प्रवेश

क्लब सदस्य शालू और शहनशान ने बताया कि वीरवार को अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला हिल व्यू राजौरी क्रिकेट क्लब और कठुआ नाइट राइडर्स क्लब के बीच खेला जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 11:55 PM (IST)
रुद्राक्ष क्रिकेट कप: बिलावर क्रिकेट क्लब ने किया सेमिफाइनल में प्रवेश
रुद्राक्ष क्रिकेट कप: बिलावर क्रिकेट क्लब ने किया सेमिफाइनल में प्रवेश

जागरण संवाददाता, पठानकोट: लमीनी स्टेडियम में रुद्राक्ष क्रिकेट क्लब की ओर से अध्यक्ष गगन ठाकुर के नेतृत्व में करवाए जा रहे रुद्राक्ष क्रिकेट कप-20/20 में बुधवार को 18वें दिन तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला जम्मू-कश्मीर की टीमों के मध्य खेला गया।

मैच का शुभारंभ चरणजीव डोगरा ने किया। चेयरमैन ठाकुर स्वर्ण सिंह, महासचिव तुषाल साबी और हेड कैशियर संदीप शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट के 17वें दिन तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बिलावर क्रिकेट क्लब ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी कठुआ क्रिकेट क्लब ने र्निधारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुक्सान पर 167 रन बनाए। इसमें बल्लेबाज सिद्धार्थ ने 51 गेंदों में सर्वाधिक 70 रन बनाए। वहीं, जवाब में उतरी बिलावर क्रिकेट क्लब ने बेहद रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर मैच पर जीत हासिल की।

बल्लेबाज सुरेंद्र ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सुरेंद्र ने 28 गेंदों ने 52 रन बनाए। इसमें 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। इसी प्रदर्शन के चलते सुरेंद्र को मैन आफ द मैच से नवाजा गया। क्लब सदस्य शालू और शहनशान ने बताया कि वीरवार को अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला हिल व्यू राजौरी क्रिकेट क्लब और कठुआ नाइट राइडर्स क्लब के बीच खेला जाएगा। महासचिव तुषाल ने बताया कि पांच दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। इस दौरान क्लब उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, मैनेजर सुधर्म शर्मा, संयुक्त सचिव अजय कुमार, मोहनलाल, पंकज महाजन, नरेश, अभिषेक, अश्विनी, राजकुमार, पप्पी चांडल, बावा जोशी, बब्बू, मोती, अभिनीत, गौरव, मिट्ठू, मुनीष, पारुल, राकेश ठाकुर, शालू, शहनशाह, बिल्लू, कमल, जिदू, साहिल, हितेश्वर, संजू, बंटी, बुनीत भगत, वरिदर कुमार, सुमित महाजन, विक्रम ठाकुर और समर सिंह शामिल थे।

chat bot
आपका साथी