भाविप ने निकाली कोरोना जागरूकता साइकिल रैली

भारत विकास परिषद (भाविप) विवेकानंद ने प्रधान नवनीत शर्मा की अध्यक्षता में कोविड प्रोटोकाल के अनुसार सुजानपुर से साइकिल रैली निकाल कर कोरोना के खिलाफ जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 04:05 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 04:05 PM (IST)
भाविप ने निकाली कोरोना जागरूकता साइकिल रैली
भाविप ने निकाली कोरोना जागरूकता साइकिल रैली

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : भारत विकास परिषद (भाविप) विवेकानंद ने प्रधान नवनीत शर्मा की अध्यक्षता में कोविड प्रोटोकाल के अनुसार सुजानपुर से साइकिल रैली निकाल कर कोरोना के खिलाफ जागरूक किया। यह रैली प्रोजेक्ट इंचार्ज संजीव गुप्ता, वंश महाजन के नेतृत्व में गांव अजीजपुर ख्द्दावर, कुंलियां, फिरोजपुर कला, बसरूप से होती हुई सुजानपुर में संपन्न हुई।

इस मौके पर अध्यक्ष नवनीत शर्मा ने कहा कि रैली का उद्देश्य लोगों को कोरोना महामारी से बचाव संबंधी जागरूक करना और लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित करना था। इसके अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग, कसरत व साइकिल चलाने आदि के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय वित्त सचिव एडवोकेट निपुण महाजन, संजीव मणि, राकेश मेहरा, राजेश कुमार, पुनीत जंडयाल, अधीर महाजन, संजीव गुप्ता, राहुल सोनी, इंद्रेश कुमार, अमित आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी