गुरबाणी से संगत को किया निहाल

भाई कन्हैया चेरिटेबल सोसायटी की ओर से श्री गुरु सिंह सभा में गुरमति समागम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:18 PM (IST)
गुरबाणी से संगत को किया निहाल
गुरबाणी से संगत को किया निहाल

संवाद सहयोगी, माधोपुर : भाई कन्हैया चेरिटेबल सोसायटी की ओर से श्री गुरु सिंह सभा में गुरमति समागम करवाया गया। चेयरमैन डा. सुखदेव सिंह व प्रधान अरूड सिंह ने बताया कि ज्ञानी जूझार सिंह ने श्री सुखमनी साहिब के भोग डाले हैं। इसके बाद ओंकार सिंह व गगनदीप सिंह के रागी जत्थे ने गुरबाणी कर संगत को निहाल किया। वहीं कथावाचक जगदेव सिंह ने कथा करके संगत को भगत रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला। अंत में संगत के लिए लंगर बांटा गया। इस अवसर पर सुच्चा सिंह, कैप्टन कर्म सिंह, जसविद्र सिंह, मनजीत सिंह, वजीर सिंह, रमेश सिंह, बलविद्र सिंह, सुखदेव सिंह, जरनैल सिंह, प्रेम सिंह, संतोख सिंह, अमरजीत सिंह, अजीत सिंह, लखविद्र सिंह, परमजीत कौर, मनजीत कौर, जसबीर कौर, हरजीत कौर, नरिद्र कौर, दलजीत कौर भी मौजूद रहे।

--------

श्री गुरु सिंह सभा प्रबंधक कमेटी का चुनाव सात को

संवाद सहयोगी, जुगियाल : श्री गुरु सिंह सभा चुनाव कमेटी की बैठक चेयरमैन एडवोकेट गुरविदर सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रेस सचिव गुरनाम सिंह मटोर ने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव सात मार्च को होगा। इसमें अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व महासचिव का चयन होगा। नामांकन दर्ज करवाने की तिथि दो से तीन मार्च को शाम 6 बजे से 8 बजे तक होगी। नामाकंन चार मार्च को शाम 8 बजे से 9 बजे तक वापस लिया जा सकता है। सात मार्च को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक महाराजा रणजीत सिंह हाल शाहपुर कंडी टाउन शिप में वोटिग होगी। उम्मीदवार के लिए आधार कार्ड और वोटर कार्ड की फोटो स्टेट कापी सहित असली पहिचान पत्र दिखाना अति जरूरी है। पांच सदस्य कमेटी का कोई भी सदस्य भी चुनाव नहीं लड़ सकता। इस मौके पर अमरवीर सिंह रंघावा, मास्टर कमलजीत सिंह, गुरदेव सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी