आरएसडी बन गया, लेकिन नौकरी नहीं मिली: जंगी राम

अब रणजीत सागर डैम पूरी तरह बनकर तैयार भी हो चुका है। मगर बटवाल बिरादरी के कई लोग ऐसे हैं जिन्हें अभी तक पंजाब सरकार ने नौकरी नहीं मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:30 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 05:30 PM (IST)
आरएसडी बन गया, लेकिन नौकरी नहीं मिली: जंगी राम
आरएसडी बन गया, लेकिन नौकरी नहीं मिली: जंगी राम

संवाद सहयोगी, मामून: बटवाल सभा की बैठक जिला प्रधान जंगी राम की अध्यक्षता में गांव डूग में हुई। इस दौरान जंगी राम ने बताया कि रणजीत सागर डैम बनने के दौरान पंजाब सरकार ने फैसला लिया था कि जिन लोगों की जमीन रणजीत सागर डैम में जाएगी उस परिवार के एक मेंबर को पंजाब सरकार नौकरी देगी। मगर अब रणजीत सागर डैम पूरी तरह बनकर तैयार भी हो चुका है। मगर बटवाल बिरादरी के कई लोग ऐसे हैं जिन्हें अभी तक पंजाब सरकार ने नौकरी नहीं मिली है। जल्द ही बटवाल बिरादरी का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को मिलेगा और बटवाल बिरादरी के जिन लोगों की जमीन रणजीत सागर डैम में गई है उन्हें नौकरी देने के लिए बात करेंगे। इस मौके पर सरपंच करतार चंद, पंजाब सिंह, चंदू राम, ओम प्रकाश, दीपक कुमार, बाबूराम, सुखजिदर कुमार, बुद्धि चांद, करनैल चंद, गरीब दास आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी