राजनीतिक गतिविधियों पर रोक, फिर विज को छूट क्यों

कोरोना संकट को देखते हुए जिला प्रशासन ने गतिविधियों सहित राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगा रखा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:11 PM (IST)
राजनीतिक गतिविधियों पर रोक, फिर विज को छूट क्यों
राजनीतिक गतिविधियों पर रोक, फिर विज को छूट क्यों

नवीन कुमार, पठानकोट :

कोरोना संकट को देखते हुए जिला प्रशासन ने अन्य गतिविधियों सहित राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगा रखा है। इसके बावजूद जनप्रतिनिधि मानने को तैयार नहीं हैं। वे लगातार लोगों से मिल रहे हैं। गलियों, सड़कों यहां तक की ट्यूबवेल का भी उद्घाटन करने के लिए पहुंच रहे हैं। विधायक अमित विज को ही लें। इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। इसका कारण यह है कि कोरोना काल के दौरान विधायक कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर अपनी वीडियो पोस्ट डालकर मौजूदगी भी बता रहे हैं।

वायरल हो रही हर वीडियो में 30 से 40 लोग दिखाई दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन उनपर कार्रवाई नहीं कर रहा है। विपक्षी दलों का कहना है कि अगर हम लोग दो से चार सदस्य एकत्रित होते हैं तो भी कोविड नियमों की उल्लंघन को लेकर केस दर्ज कर लिया जाता है। आखिर विधायक विज को छूट क्यों दी जा रही है। 27 अप्रैल 20201

समय : 2:36

माध्यम : फेसबुक

वार्ड संख्या 28 में 20 लाख की लागत से ड्रेनेज के काम को शुरू करवाया गया। इस फोटो में 15 लोग दिखाई दे रहे हैं। दो लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने मास्क नहीं पहना हुआ है। इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर विक्रम महाजन सहित वार्डवासी भी थे।

तारीख : 12 मई

समय : 2:36

माध्यम : फेसबुक

वार्ड संख्या 34, सैनगढ़ में और वार्ड नंबर 12 में लगाए गए नए ट्यूबवेल का निरीक्षण करने के लिए विधायक विज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छ पानी इससे मिलेगा। मैं मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का धन्यवाद करता हूं। इस दौरान उनके साथ मेयर पन्ना लाल भाटिया, एमसी रोहित सियाल भी थे। उनके साथ करीब 20 लोग थे। तारीख : 14 मई

समय : 3:15

माध्यम : फेसबुक

वार्ड संख्या 39 बाबा तारागुरु मोहल्ला, ढाकी रोड में ट्यूबवेल से मैन पाइपलाइन का कनेक्शन करवाने के लिए विधायक विज पहुंचे। उन्होंने यहां पर पत्रकारों को भी संबोधित किया। इस दौरान पार्षद संगीता शर्मा, उनके पुत्र रजत शर्मा, एमसी टेकचंद, विक्रम विक्कू मौजूद थे। उन्होंने कहा कि अब लोगों को साफ स्वच्छ पानी प्राप्त हो सकेगा। तारीख : 14 मई

समय : 3:15

माध्यम : फेसबुक

एक धार्मिक कार्यक्रम में विधायक विज शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने हवन में आहुतियां देकर सुख और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रार्थना करूंगा कि इस मुश्किल वक्त से हम सबको बाहर निकालें और सबपर अपना आशीर्वाद बनाएं रखें। इस मौके पर सभा के प्रधान अश्वनी शर्मा मौजूद थे। तारीख : 16 मई

समय : 3:15

माध्यम : फेसबुक

कोरोना के मद्देनजर शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान वहां पर करीब 20 से ज्यादा लोग एकत्रित थे। हालांकि लागभग सभी ने मास्क पहन रखा था। फिर भी इतने लोग एकत्रित होने पर लोग सवाल सड़े कर रहे हैं। इस दौरान आशिष विज, विजय कुमार और मेयर पन्ना लाल भाटिया मौजूद थे। प्रशासन कर रहा पक्षपात : विजय शर्मा

भाजपा के जिला प्रधान विजय शर्मा का कहना है कि प्रशासन पूरी तरह से पक्षपात कर रहा है। अगर दो चार लोग भी खड़े हो तो पुलिस कार्रवाई करने में देर नहीं करती। लेकिन विधायक विज लगातार लोगों से मिल रहे हैं। कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। उनपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यह पूरी तरह से जगजाहिर हो चुका है कि पुलिस किस प्रकार से काम कर रही है। बदले की भावना से काम कर रही है कैप्टन सरकार : आप

पिछले दिनों आम आदमी की एससी विग के प्रदेश अध्यक्ष लाल चंद कटारुचक्क ने कहा कि अगर वह दस लोगों के साथ कोई मीटिग कर लें तो सरकार उन पर कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज कर देती है। जबकि, सत्ताधारी दल के नेताओं के कार्यक्रमों में भले पचास से अधिक लोग एकत्र हो जाएं उन पर पुलिस कोई केस दर्ज नहीं करती। कैप्टन सरकार कोविड को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है जिसकी वह कड़े शब्दों में निदा करते हैं।

विधायक अमित विज से सीधी बात

प्रश्न : आजकल पीर ख्वाजा की दरगाह पर कौव्वाली की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें काफी संख्या में लोग एकत्रित हैं। उसमें आप भी बैठे हुए हैं। उत्तर : इन दिनों कहीं नहीं गया। आप वीडियो भेज दें मैं कंफर्म करता हूं। प्रश्न : आप पर विपक्षी दल आरोप लगा रहा है कि आप कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन कर लगातार उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं।

उत्तर : नहीं, मेरी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है न कि किसी उद्घाटन या शिलान्यास को करना। कहीं उद्घाटन और शिलान्यास नहीं किया जा रहा है। प्रश्न : आपके कई वीडियो हैं।

उत्तर : मैं नियमों का पालन कर कार्यों का निरीक्षण जरुर कर रहा हूं। इसमें कहीं भी कोविड नियमों का उल्लंघन नहीं है।

chat bot
आपका साथी