जिला शिक्षा अधिकारी बलदेव राज सेवानिवृत्त

जिला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी बलदेव राज विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार 30 नवंबर को 58 साल की उम्र में सेवामुक्त हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:40 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:40 PM (IST)
जिला शिक्षा अधिकारी बलदेव राज सेवानिवृत्त
जिला शिक्षा अधिकारी बलदेव राज सेवानिवृत्त

जागरण संवाददाता, पठानकोट : जिला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी बलदेव राज विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार 30 नवंबर को 58 साल की उम्र में सेवामुक्त हो गए।

वर्णनीय है कि बलदेव राज ने शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं वर्ष 1985 में बतौर वोकेशनल लेक्चरर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लमीनी से शुरू की थीं। इसके बाद 2009 को बतौर प्रिसिपल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर कलां में सेवा शुरू की। उनकी तरफ से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धारकलां के प्रिसिपल के तौर पर कार्य किया और धारकलां से ही पदोन्नति होकर इन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी होशियारपुर का पदभार संभाला और होशियारपुर से बदली होकर अगस्त 2020 को जिला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी पठानकोट का प्रभार संभाला और कुल 36 साल शिक्षा विभाग में सेवा निभाई है। इस मौके पर डिप्टी डीईओ सेकेंडरी राजेश्वर सलारिया, डिप्टी डीईओ एलिमेंट्री रमेश लाल ठाकुर, अरुण कुमार स्टेनो, तरूण पठानिया स्टेनो, शंभू दत्त, राज दीपक, रमेश कुमार, राजेश कुमार, बीपीईओ कुलदीप सिंह, बीपीईओ नरेश पनियाड़, बीपीईओ पंकज अरोड़ा, बीपीईओ राकेश ठाकुर, एपीसी जनरल, मलकीत सिंह, जिला एम आई एस कोआर्डिनेटर मुनीश गुप्ता, स्मार्ट स्कूल कोआर्डिनेटर संजीव मनी, जिला कोआर्डिनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब विनीत महाजन, जिला कोआर्डिनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी आदि ने उनको मुबारकबाद दी।

chat bot
आपका साथी