बैराज ओस्ती संघर्ष समिति का शिष्टमंडल ने चेयरमैन पिटा को बताईं मांगें

बैराज ओस्ती संघर्ष समिति के प्रधान दयाल सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल रविवार को पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के नवनियुक्त चेयरमैन पुनीत पिटा से उनके निवास स्थान पर मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 04:46 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 04:46 PM (IST)
बैराज ओस्ती संघर्ष समिति का शिष्टमंडल ने चेयरमैन पिटा को बताईं मांगें
बैराज ओस्ती संघर्ष समिति का शिष्टमंडल ने चेयरमैन पिटा को बताईं मांगें

संवाद सहयोगी, मामून : बैराज ओस्ती संघर्ष समिति के प्रधान दयाल सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल रविवार को पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के नवनियुक्त चेयरमैन पुनीत पिटा से उनके निवास स्थान पर मिला। प्रधान दयाल सिंह ने बताया कि शिष्टमंडल ने नवनियुक्त चेयरमैन से कहा कि जो रिपोर्ट पहले डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने बनाई थी, जिस गांव में नहर गुजर रही है उसी गांव की जमीन की परसेंटेज देखी जाएगी, जो जमीन दरिया में बच गई है उसे इसमें काउंट न किया जाए, तीसरा उसी व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी जो उसी गांव का रहने वाला होगा। यह सभी शर्ते डीसी खैहरा ने अपने कार्यकाल दौरान मानी थी और उस रिपोर्ट पर अमल किया जाए। पुनीत पिंटा ने सारी बातें ध्यान पूर्वक सुनकर उन्हें आश्वासन दिलाया कि उनकी मांगे दो-तीन दिनों में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह तक पहुंचा कर जल्द से जल्द हल करवाने की कोशिश करेंगे।

chat bot
आपका साथी