बाबा शिबू शाह 6वां यादगारी कबड्डी कप सफलतापूर्वक संपन्न

प्रदेश की प्रमुख टीमों ने भाग लेकर अपने बढि़या खेल का प्रदर्शन किया। कबड्डी कप की अध्यक्षता व्यापारी इंद्रजीत भंडारी तथा बिदा भवानी ने की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 04:46 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 04:46 PM (IST)
बाबा शिबू शाह 6वां यादगारी कबड्डी कप सफलतापूर्वक संपन्न
बाबा शिबू शाह 6वां यादगारी कबड्डी कप सफलतापूर्वक संपन्न

संवाद सहयोगी, घरोटा : बाबा शिबू शाह 6वां यादगारी कबड्डी कप गांव जंगल भवानी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रदेश की प्रमुख टीमों ने भाग लेकर अपने बढि़या खेल का प्रदर्शन किया। कबड्डी कप की अध्यक्षता व्यापारी इंद्रजीत भंडारी तथा बिदा भवानी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में धीरज सच्चर व आढ़ती गुरनाम सिंह छीना पहुंचे। उन्होंने कहा कि अब प्रतियोगिता का युग है। ऐसे दौर में ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को उजागर करने में सहायता करते हैं। वहीं अन्य में खेलों के प्रति रुचि पैदा करते हैं। इस मौके पर फाइनल कबड्डी मैच गुरदासपुर तथा तरनतारन की टीमों के मध्य हुआ जिसमें लंबे संघर्ष के उपरांत मैच बराबर रहा। जबकि सेमीफाइनल मैच में काला नंगल और बादशाह की टीम विजेता रही। वहीं अन्य मैचों में बारठ साहिब व काला नंगल विजेता रही।

विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्वतंत्र भंडारी, नीरज भवानी, गगन सिंह, काला, विक्का, गांधी भटोया, धीरज, बटी सिधू, रम्मी ठाकुर इत्यादि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी