बाबा बंदा बहादुर का जन्म दिवस मनाया

अमित सिंह मंटू ने बताया कि बाबा ने मुगल साम्राज्य की जंजीरें काटकर भारत मां के धरती पुत्र किसानों को मुक्ति दिलाई थी। आजादी की दूसरी लड़ाई बना वर्तमान किसान आंदोलन बाबा जी के जीवन दर्शन से प्रेरणा ले रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:51 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 04:51 PM (IST)
बाबा बंदा बहादुर का जन्म दिवस मनाया
बाबा बंदा बहादुर का जन्म दिवस मनाया

संवाद सहयोगी, सुजानपुर: गांव भटवां स्थित बाबा बंदा सिंह बहादुर यादगारी गुरुद्वारा साहिब में उनके 351वें जन्मदिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर कांग्रेस के हलका इंचार्ज अमित सिंह मंटू ने भी शिरकत की। उन्होंने संगत को बाबा के जन्म दिवस पर बधाई देते हुए उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने को कहा। अमित सिंह मंटू ने बताया कि बाबा ने मुगल साम्राज्य की जंजीरें काटकर भारत मां के धरती पुत्र किसानों को मुक्ति दिलाई थी। आजादी की दूसरी लड़ाई बना वर्तमान किसान आंदोलन बाबा जी के जीवन दर्शन से प्रेरणा ले रहा है। केंद्र सरकार को तुरंत कृषि कानूनों को वापिस लेना चाहिए। इस मौके पर क्रांतिकारी नौजवान किसान सभा के प्रधान बलवीर सिंह, सुग्रीव सिंह, रिकी राणा, दीपाशु डडवाल, बाल किशन, पूर्ण सिंह, अनुपम कुमार, इंदर गुरग आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी