रिश्वत मांगने की शिकायत 180018001000 नंबर पर करें

विजिलेंस विभाग ने भ्रष्टाचार विरोधी सप्ताह के तहत घरोटा में ब्लाक स्तरीय जागरूकता सेमिनार लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:57 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:57 PM (IST)
रिश्वत मांगने की शिकायत 180018001000 नंबर पर करें
रिश्वत मांगने की शिकायत 180018001000 नंबर पर करें

संवाद सहयसोगी, घरोटा : विजिलेंस विभाग ने भ्रष्टाचार विरोधी सप्ताह के तहत घरोटा में ब्लाक स्तरीय जागरूकता सेमिनार लगाया। इसकी देखरेख डीएसपी विजिलेंस सतपाल सिंह ने की। सहायक सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार, निरंजन सिंह व ध्यान सिंह मौजूद रहे। सतपाल सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार हमारे देश की जड़ों को खोखला कर रहा है। सरकारी विभाग में अफसरों सहित कर्मचारियों पर किसी काम के बदले पैसे की मांग या किसी अन्य सेवा की मांग के आरोप लगते रहते हैं। यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी पैसे की मांग करता है तो उसकी सूचना विभाग को दें। रिश्वत देना व रिश्वत लेना दोनों ही अपराध है। उन्होंने कहा कि कोई समस्या आने पर टोल फ्री नंबर 180018001000 पर संपर्क करें। इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह, विपन कुमार, हरबंस सिंह, नरेश कुमार, अजय महाजन, राकेश कौशल, रविदर कुमार, राजेश राणा, दीपू विग, विक्रम,सत पाल शर्मा, परवीन कुमार, विजय कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी