जागरण प्रभाव : बाजारों में थ्री व्हीलर व फोर व्हीलर की एंट्री बंद, सिर्फ पैदल लोग व टू व्हीलर को एंट्री

शनिवार बाजारों में खरीदारी करने वालों की भीड़ तो देखने को मिली परंतु जाम से लोगों को काफी हद तक राहत रही। लोगों ने दैनिक जागरण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दैनिक जागरण हमेशा समय-समय पर शहर की समस्याओं को उठाकर पत्र ही नहीं मित्र का फर्ज निभाते हुए उसका समाधान भी करवाता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:08 PM (IST)
जागरण प्रभाव : बाजारों में थ्री व्हीलर व फोर व्हीलर की एंट्री बंद, सिर्फ पैदल लोग व टू व्हीलर को एंट्री
जागरण प्रभाव : बाजारों में थ्री व्हीलर व फोर व्हीलर की एंट्री बंद, सिर्फ पैदल लोग व टू व्हीलर को एंट्री

जागरण संवाददाता, पठानकोट: फेस्टिवल सीजन में मकड़जाल का रूप धारण करती जा रही ट्रैफिक व्यवस्था संबंधी दैनिक जागरण द्वारा समाचार प्रकाशित होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। शनिवार को पुलिस ने बाजार के सभी प्रमुख चौकों पर बैरिकेडिंग कर केवल टू व्हीलर चालकों को ही एंट्री करवाई गई। थ्री व्हीलर व फोर व्हीलर केवल शहर की मुख्य सड़क पर ही चले। बता दें कि 23 अक्टूबर को दैनिक जागरण ने 'मकड़जाल बनी ट्रैफिक समस्या, बाजारों में हाल बेहाल' शीर्षक के साथ समाचार प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशित होते ही ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है।

शनिवार बाजारों में खरीदारी करने वालों की भीड़ तो देखने को मिली परंतु जाम से लोगों को काफी हद तक राहत रही। लोगों ने दैनिक जागरण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दैनिक जागरण हमेशा समय-समय पर शहर की समस्याओं को उठाकर पत्र ही नहीं मित्र का फर्ज निभाते हुए उसका समाधान भी करवाता है।

ट्रैफिक पुलिस प्रभारी सब इंस्पेक्टर नछत्तर सिंह ने बताया कि ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए पीसीआर टीम को उनके साथ लगाया गया है। नाकों पर पीसीआर की तैनाती की गई है। बाजारों को जाने वाले सभी नाकों पर केवल दो पहिया व पैदल चलने वालों को ही एंट्री मिलेगी। थ्री व्हीलर व फोर व्हीलर केवल मुख्य सड़क पर ही चलेंगे। इसके अलावा गलत तरीके से पार्किंग करने वालों पर भी विशेष अभियान जारी रहेगा। अगर कोई गलत पार्किंग करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को एक चालक का चालान काटा गया है। उन्होंने बताया कि दीपावली तक अब इसी प्रकार से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चलेगी।

इन चौक में की गई बैरिकेडिंग

पुलिस द्वारा शहर के वाल्मीकि चौक, गाड़ी अहाता के दोनों मेन चौकों, मिशन रोड व शाहपुर चौक में पक्के तौर पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। पहले से वहां पर तैनात पुलिस मुलाजिमों के साथ-साथ अब पीसीआर वाले भी ड्यूटी निभा रहे हैं। बाजारों में केवल पैदल व टू व्हीलर चालकों को ही पुलिस मुलाजिम शहर में प्रवेश करने दिया गया। इनके अलावा यदि कोई बैरिकेडिंग के रास्ते से बाजारों में प्रवेश करते है तो उनपर पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की गई। थाना प्रभारी ने भी दिन भर लिया जायजा

शनिवार को जहां दिन भर ट्रैफिक पुलिस की टीमें गश्त कर स्थिति का जायजा ले रही थीं, वहीं थाना-एक के प्रभारी प्रमोद कुमार ने सुबह-दोपहर और शाम के वक्त बाजारों का दौरा किया। वह टीम के साथ दुकानदारों को अपना समान हदबंदी में लगाने की बात कहते नजर आए। थाना प्रभारी ने कहा कि जवानों को जाम की स्थिति पैदा न हो को कंट्रोल करने के लिए विशेष तौर पर आदेश जारी किया गया है ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी