वन विभाग की 70 एकड़ जमीन पर ट्रैक्टर चलाकर अवैध कब्जा करने का प्रयास

गांव नारायणपुर खुखियाल में वन विभाग की 70 एकड़ जमीन पर जबरन ट्रैक्टर चलाकर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 07:29 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 07:29 AM (IST)
वन विभाग की 70 एकड़ जमीन पर ट्रैक्टर चलाकर अवैध कब्जा करने का प्रयास
वन विभाग की 70 एकड़ जमीन पर ट्रैक्टर चलाकर अवैध कब्जा करने का प्रयास

संवाद सहयोगी, पठानकोट : गांव नारायणपुर खुखियाल में वन विभाग की 70 एकड़ जमीन पर जबरन ट्रैक्टर चलाकर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। वन विभाग ने इसकी शिकायत पुलिस को करने का निर्णय लिया है। डीएफओ पठानकोट डाक्टर संजीव तिवारी ने बताया कि वन विभाग के नाम 27500 एकड़ जमीन विगत लंबे समय से हो चुकी है। विभाग की ओर से अब इस जमीन पर सीमेंट के पोल लगाकर व तारबंदी कर बाउंड्री की गई है, परंतु इस जमीन में से नारायणपुर खुखियाल स्थित 70 एकड़ के रकबे पर तीन व्यक्ति ने सोमवार को अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि इन लोगों की ओर से ये प्रयास उस समय किया गया जब इन्हें पता चला कि संबंधित थानों की पुलिस ड्यूटी के दौरान बाहर है। ऐसे में शाम होते ही इनकी ओर से योजना बनाई गई और जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया। डीएफओ ने बताया कि जिस जमीन पर उक्त लोगों की ओर से अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया है, उसकी मालकी व गिरदावरी वन विभाग के नाम पर हैं। उक्त लोगों की ओर से इस जमीन को अपने नाम बताकर इसके खिलाफ कोर्ट में भी अपील दायर की गई थी, परंतु इनकी अपील हर बार खारिज कर दी गई। कोर्ट ने इन्हें स्टे तक नहीं दिया। अब उक्त लोगों की ओर से वन विभाग की जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जैसे ही वन विभाग के कर्मचारियों को इस बात का पता चला तो वह मौके पर पहुंच गए हैं। वन विभाग की टीम को देखकर उक्त लोग मौके से फरार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग का जितना भी नुकसान हुआ है, उसका रिकार्ड एकत्र किया जा रहा है। जल्द ही इसकी शिकायत पुलिस को की जाएगी।

chat bot
आपका साथी