विधायक के साथ मिलकर युवक को पीटने वाले पुलिस कर्मियों की जांच का जिम्मा एएसपी आदित्य को सौंपा

विगत दिनों भोआ के गांव समराला में एक कार्यक्रम के दौरान गांव के ही एक युवक को विधायक की ओर से पीटने के मामले में उनके साथ तैनात गनमैन पुलिस कर्मियों ने विधायक का साथ देते हुए युवक की खूब धुनाई की थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:17 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:23 PM (IST)
विधायक के साथ मिलकर युवक को पीटने वाले पुलिस कर्मियों की जांच का जिम्मा एएसपी आदित्य को सौंपा
विधायक के साथ मिलकर युवक को पीटने वाले पुलिस कर्मियों की जांच का जिम्मा एएसपी आदित्य को सौंपा

जागरण संवाददाता, पठानकोट: विगत दिनों विधायक जोगिदर पाल की ओर से एक युवक को सरेआम पीटने के मामले में साथ देने वाले पुलिस कर्मियों की जांच एएसपी रुरल आदित्य को सौंपी गई है। इससे पहले एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने विधायक के साथ उक्त युवक को पीटने वाले दोनों पुलिस मुलाजिमों को लाइन हाजिर कर दिया था।

बता दें कि विगत दिनों भोआ के गांव समराला में एक कार्यक्रम के दौरान गांव के ही एक युवक को विधायक की ओर से पीटने के मामले में उनके साथ तैनात गनमैन पुलिस कर्मियों ने विधायक का साथ देते हुए युवक की खूब धुनाई की थी। उक्त सारी घटना की वीडियो वायरल हो गई थी। मामला गर्म होने के बाद एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने शुक्रवार को उक्त दोनों पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर करने के बाद जांच की जिम्मेवारी एएसपी आदित्य को सौंपी है। एएसपी आदित्य ने कहा कि वह सरकारी कार्य में व्यस्त हैं। फिलहाल, मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी