गांव भूर में आशीष ने किया आठवीं नाइट का शुभारंभ

उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि रामलीला देखने से हमारी पुरातन यादें ताजा रहती हैं। श्री रामचंद्र जी मित्रों के साथ मित्र जैसा माता-पिता के साथ पुत्र जैसे सीता जी के साथ पति जैसा भाइयों के साथ भाई जैसा व्यवहार करते थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 05:51 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 05:51 PM (IST)
गांव भूर में आशीष ने किया आठवीं नाइट का शुभारंभ
गांव भूर में आशीष ने किया आठवीं नाइट का शुभारंभ

संवाद सूत्र, नंगलभूर : गांव भूर की शिवा नाटक क्लब की आठवीं नाइट का शुभारंभ कांग्रेस के सीनियर नेता आशीष विज की ओर से किया गया। इसमें शिवा नाटक के कलाकारों की ओर से पहले दुर्गा माता की आरती वंदना की गई। उसके बाद कमेटी मेंबरों की ओर से आए हुए गणमान्य लोगों का सिरोपा डालकर सम्मानित किया। विज ने श्री रामचंद्र जी के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि रामलीला देखने से हमारी पुरातन यादें ताजा रहती हैं। श्री रामचंद्र जी मित्रों के साथ मित्र जैसा माता-पिता के साथ पुत्र जैसे सीता जी के साथ पति जैसा भाइयों के साथ भाई जैसा व्यवहार करते थे। अंत उनके प्रत्येक व्यवहार से हमें शिक्षा लेनी चाहिए। कांग्रेस के सीनियर नेता आशीष विज की ओर से गांव अनेड, मीरथल, अलग-अलग रामलीला में रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर कपिल नंगल, सुरजीत कुमार, विक्की शर्मा, कर्ण सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी