आशा वर्कर फैसिलिटेटर यूनियन ने सौंपा मांगपत्र

आशा वर्कर फैसिलिटेटर यूनियन ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के भत्ते व अन्य मांगों को लेकर नोडल अफसर डा संदीप कुमार को मांग पत्र दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 04:51 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 04:51 PM (IST)
आशा वर्कर फैसिलिटेटर यूनियन ने सौंपा मांगपत्र
आशा वर्कर फैसिलिटेटर यूनियन ने सौंपा मांगपत्र

संवाद सहयोगी, घरोटा : आशा वर्कर फैसिलिटेटर यूनियन ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के भत्ते व अन्य मांगों को लेकर नोडल अफसर डा संदीप कुमार को मांग पत्र दिया। इस दौरान ब्लाक प्रधान रजनी कुमारी व समूह आशा वर्कर ने कहा कि लंबे समय से उनकी मांगे अधर में लटकी हुई हैं। आशा वर्कर सेहत विभाग की रीढ़ है। इसके बाबजूद उनकी मांगों को लेकर विभाग व प्रशासन गंभीर नहीं है। उन्होंने मांग करते कहा कि वैक्सीनेशन ले जाने तथा छोड़ने की ड्यूटी रद्द की जाए। यदि उनको मजबूरी बस जाना पड़े तो उसके बदले 300 रुपये टीए, डीए दिया जाए। आशा वर्करों को प्रति महीना 10830 रुपये का स्केल दिया जाए। उनकी मौत पर एक्स ग्रेशिया ग्रांट तथा परिवार को तरस के आधार पर नौकरी दी जाए। नोडल अफसर डा. संदीप कुमार ने उक्त मांगों को सुनकर जल्द उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाकर समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कमलेश कुमारी, शिवानी ,गीता ,नरेश ,स्नेह लता, राजरानी, सुखविदर कौर, आशा देवी, दर्शना देवी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी